बारावफात व अनंत चतुर्दशी के दृष्टिगत जीयनपुर कोतवाली में शांति समिति की बैठक संपन्न* *जीयनपुर कोतवाल प्रभारी यादवेंद्र पांडे ने किया बैठक* *सुबह चौकीदारों के साथ तो शाम को ग्राम प्रधानों के साथ की गई बैठक
रिर्पोट: राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी आजमगढ़ /हिंदू मुस्लिम दोनों ही त्यौहार यानी बारा वफात और अनंत चतुर्दशी एक ही दिन पड़ने की वजह से प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सतर्क हो गया है l इसी को दृष्टिगत रखते हुए जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडे ने आज सुबह ही कोतवाली अंतर्गत सभी चौकीदारों की एक बैठक किया और उन्हें क्षेत्र में होने वाली हर सूचना को तत्काल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया l शाम को ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर उनके गांव सभा में होने वाले त्योहारों के मड्डेनजर बैठक की गई l कोतवाल यादवेंद्र पांडे ने उपस्थित ग्राम प्रधानों से कहा कि आगामी त्योहारों के मड्डेनजर अनंत चतुर्दशी बारावफात और ऑपरेशन दृष्टि के तहत अपराधिक गतिविधियों में लगाम लगाने हेतु सभी ग्राम प्रधान अपने-अपने ग्रामों में सीसीटीवी कैमरा लगवाने का कार्य करें जिससे अपराधों पर लगाम लगाई जा सके l उन्होंने कहा कि जो भी त्यौहार पढ़ते हैं सभी त्योहार शांति भाईचारा का संदेश देते हैं और इसी के तहत हम सबको मिलकर एक दूसरे के त्यौहार का सम्मान करना चाहिए और अपने-अपने हिसाब से अपना-अपना त्यौहार मनाना चाहिए l उन्होंने कहा कि अगर किसी भी प्रकार की कोई भी आपराधिक गतिविधि नजर आए तो तत्काल को वाले को सूचना दें उसे पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी l