23 जनवरी को होगा एक शाम शहीदों के नाम 

युवा नेता डीएम सिंह गहरवार ने कहा कवि सम्मेलन से निखरेंगी जनपद की प्रतिभा मिलेगा युवाओं को प्रोत्साहन 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। युवा नेता डीएम सिंह गहरवार ने कहा कि 23 जनवरी को नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 128वीं जयंती के अवसर नगर के राजपुरा चौराहा पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसका नाम एक शाम शहीदों के नाम पर रखा गया है। इस आयोजन में सुप्रसिद्ध कवियों द्वारा काव्य पाठ किया जाएगा। जिसमें कुछ प्रसिद्ध शायर भी होंगे।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह आयोजन हिंदू-मुस्लिम एकता सहित समाज की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करेगा। कवि सम्मेलन से जनपद की काव्य प्रतिभा निखरेगी और युवा कवि प्रोत्साहित होंगे। डीएम सिंह गहरवार ने कहा कि इसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह, विधायक मड़ियाहूं डॉ.आरके पटेल, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सोहन लाल श्रीमाली, भदोही के जिलाधिकारी विशाल सिंह, बनारस के पूर्व डीआईजी संतोष सिंह सहित तमाम सम्मानित लोग होंगे। उन्होंने कहा कि कवियों में कृष्ण अवतार तिवारी राही, डा.वंदना शुक्ला, क्षमा द्विवेदी, जितेंद्र जलज, कैंसर जौनपुरी, रेहान हाशमी, आदर्श सिंह आदि शामिल होंगे। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित होंगे। यह आयोजन नेताजी सुभाषचंद्र बोस नौजवान सभा के तत्वाधान में होगा।

Related Articles

Back to top button