मोढ़ ने लखनऊ व मिर्जापुर ने आजाद स्पोर्ट्स क्लब जूनियर को हराया
आजाद क्लब की महिला खिलाड़ी श्वेता बिंद रही प्रतियोगिता में आकर्षक का केंद्र
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। सुरियावां के तेजधर ब्रह्मबाबा खेल समिति द्वारा आयोजित महर्षि आजाद स्टेडियम मेढ़ी में महर्षि आजाद राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन मंगलवार को दो मैच खेले गए। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला मोढ़़ व लखनऊ के बीच व दूसरा मैच आजाद स्पोर्ट्स क्लब व मिर्जापुर के बीच खेला गया। जिसमे मोढ़़ ने लखनऊ व मिर्जापुर ने आजाद स्पोर्ट्स क्लब जूनियर को हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
इस दौरान मिर्जापुर टीम के कैप्टन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मिर्जापुर की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 7 विकेट की खोकर कर 114 रन बनाए ।जिसमें विक्की ने सबसे ज्यादा 40 रनो का योगदान दिया। रहमान ने 22 व नीरज ने 18 को रन बनाए। आजाद स्पोर्ट्स क्लब के गेंदबाज चंदन ने दो विकेट लिए। नीरज व आदित्य को एक एक विकेट मिला।
115 रनों का लक्ष्य को लेकर बल्लेबाजी करने उतरी आजाद स्पोर्ट्स क्लब की जूनियर टीम 15 वें ओवर में 98 रनों पर सिमट गई। जिसमें अजीत साहू ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। दिव्यांक ने 14 व संदीप ने ग्यारह रनों का योगदान दिया। मिर्जापुर के गेंदबाज ए रहमान ने चार विकेट प्राप्त किए। नीरज को दो, गगन व रविकांत को एक एक सफलता प्राप्त हुई। इस प्रकार मिर्जापुर की टीम ने आजाद स्पोर्ट्स क्लब जूनियर की टीम को 16 रनों से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। प्रतियोगिता के दूसरे मैच में मोढ़़ की टीम ने लखनऊ को आठ रनों से हराकर प्रतियोगिता से बाहर कर दिया। मैच के दौरान पूरा स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा रहा है। चौके, छक्के व विकेट पर दर्शकों ने तालियां बजाकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। बुधवार को प्रतियोगिता का पहला मैच बलिया बनाम भदोही स्टेडियम व दूसरा मैच जंघई बनाम आजाद स्पोर्ट्स क्लब सीनियर के बीच खेला जाएगा।
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, सचिव अमर बहादुर सिंह, राजमणि पांडेय, राजकुमार सरोज, मथुरा यादव, दिनेश यादव, जेपी सिंह, मनोज गौतम, राहुल, प्रमेंद्र गौतम व शिवधनी यादव आदि
प्रमुख रूप से मौजूद रहें।