प्रेमिका से मिलने घर में पहुंचे प्रेमी की लाठी डंडे से पीट-पीट कर हत्या

रिर्पोट: आफताब आलम

UP:महराजगंज में श्यामदेउरवा क्षेत्र के चौपरिया गांव में रविवार की रात प्रेमिका से मिलने उसके घर में घुसे प्रेमी की हत्या कर दी गई। घंटों तलाशी के बाद पुलिस लाश बरामद कर सकी।बोरे में भरकर भूसे के ढेर में शव छिपाया गया था। पुलिस ने सात आरोपियों पर हत्या सहित कई धाराओं में केस दर्ज कर चार को गिरफ्तार कर लिया है(Maharajganj: A boyfriend was killed when he entered his girlfriend’s house to meet her in Chowparia village of Shyamdeurwa area on Sunday night. After hours of searching, police were able to recover the body.The body was stuffed in a sack and hidden in a pile of straw. Police have registered a case under various sections including murder against seven accused and arrested four of them)गांव में पुलिस-पीएसी तैनात कर दी गई है।पुलिस की प्रारम्भिक जांच के मुताबिक हत्या की यह वारदात प्रेम प्रसंग से जुड़ती नजर आ रही है। चोपरिया निवासी 35 वर्षीय सुनील शर्मा नाम का युवक गांव की एक युवती से मिलने रविवार की रात दस बजे उसके घर में घुस गया। युवती की शादी तय है.जबकि सुनील शादीशुदा था। अंदेशा जताया जा रहा है कि युवक के घर में घुसने की आहट युवती के परिजनों को हो गई। इसके बाद घर के अंदर ही लाठी-डंडे से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई। सोमवार की सुबह सुनील के गायब होने की सूचना पर परिजनों ने युवती के घर वालों पर आशंका जताई। थोड़ी ही देर में श्यामदेउरवा पुलिस मौके पर पहुंची और घुघली.भिटौली व पनियरा थाना से भी पुलिस बल बुला लिया गया।प्रभारी एसपी आतिश कुमार सिंह ने बताया कि श्यामदेउरवा थाना में रविवार की रात एक युवक की हत्या कर दी गई.प्रारम्भिक जांच में घटना प्रेम-प्रसंग से जुड़ती नजर आ रही है। जांच कराई जा रही है।Police forces were also called in from Bhitauli and Paniyara police stations. SP in-charge Atish Kumar Singh said a youth was killed in Shyamdeurwa police station on Sunday night. An investigation is underway.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button