आजमगढ़:अज्ञात कारणों से लगी आग बकरी सहित जलकर ख़ाक हुए सामान
रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी आजमगढ़:जीयनपुर कोतवाली अंतर्गत ग्राम कंजरा दिलशादपुर में आज देर शाम अज्ञात कारणों से कंजरा गांव के रहने वाले बिहारी राम की मंडई में आग लग गई जिससे उसमें रखा सारा सामान जलकर ख़ाक हो गया तो वहीं मंडई में बधी बकरी भी आग की चपेट में आकर जल गयी जिससे बिहारी का जीवन दुखों से घिर गया l
बिहारी मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पालता है मंडई में रखा गेहूं और सामान सब जलकर राख हो गया l
आग देखकर गांव के लोगों ने किसी तरह आग बुझाया लेकिन सामान जलने से नहीं बचा पाये अधझुलसी हालत में बकरी तो बचा लिया लेकिन बिहारी के सामने साल का खर्च कैसे चलेगा यह बड़ा प्रश्न है l गांव के लोगों ने प्रशासन से उसको तत्काल मदद की अपील की है l