संभल जाने से पुलिस ने चंद्रशेखर को रोका,चन्द्रशेखर ने कहा, ”यूपी में गोलियों से न्याय हो रहा है.”
Meerut: Azad Samaj Party president and Nagina MP Chandrashekhar Azad was stopped by the administration in Hapur on Monday. Meanwhile, he said that justice is being done by bullets in UP. MP Chandrashekhar Ravan, who was on his way to Sambhal, was stopped by the police at the toll plaza of Pilkhuwa in Hapur. During this he said that whether there is agitation of CA, agitation of farmers and children of SC ST, bullets are firing continuously in UP. Judgment is being done by bullets here. Muje police ki chot ka dukh hai. This is some kind of conspiracy. The victims are the poor. Today there is no one who raises his voice. But Chandrasekhar is not going to sit quietly. Investigate if someone has done something wrong, take action, but it is not okay to shoot like this. Chandrasekhar said that the police said that the bullet did not go away, that the bullet went off. Police ne kaha-shanti se es baat karte hain. On this, Chandrasekhar said that if my people will be safe, he will follow the law. . When the team arrived on Sunday, the crowd started trying to enter the mosque. They pelted stones on the police on stopping. The violent mob vandalized several vehicles including the CO's car and set them on fire. The firing also started in the middle. The police fired tear gas shells and lathi charge to disperse the crowd. Four people were killed in the chaos. Dozens of people including many officers have been injured. In view of the tension, internet services have been shut down in Sambhal. Peace is being restored there now.
मेरठ: आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद को सोमवार को संभल जाने से प्रशासन ने हापुड़ में रोक दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उप्र में गोलियों के द्वारा न्याय किया जा रहा है।संभल जा रहे सांसद चंद्रशेखर रावण को पुलिस ने हापुड़ में पिलखुवा के टोल प्लाजा पर रोक लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि चाहे सीए का आंदोलन हो, किसानों और एससी एसटी के बच्चों का आंदोलन, यूपी में लगातार गोलियां चल रहीं हैं। यहां गोलियों द्वारा न्याय किया जा रहा है। मुझे पुलिस की चोट का दुख है। यह किसी प्रकार की साजिश है। इसका शिकार गरीब हो रहे हैं। आज उनकी आवाज उठाने वाला कोई नहीं है। लेकिन चंद्रशेखर शांत नहीं बैठने वाला है।उन्होंने आगे कहा कि कुछ भी होता है, तो आप जांच करिए। किसी ने गलती को हो तो जांच करिए, कार्रवाई करिए, लेकिन इस तरह से गोली चलाना ठीक नहीं। चंद्रशेखर ने कहा कि पुलिस कही रही है कि गोली नहीं चली, तो क्या गोली अपने अपने आप चल गई। पुलिस ने कहा-शांति से इस बात करते हैं। इस पर चंद्रशेखर ने कहा अगर मेरे लोग सुरक्षित रहेंगे, तो बिल्कुल कानून का पालन करूंगा।ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश के संभल की जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताते हुए दाखिल वाद के आधार पर सर्वे के लिए कोर्ट कमिश्नर की टीम पहुंची तो बवाल हो गया। रविवार को टीम के आने पर जुटी भीड़ मस्जिद में दाखिल होने कोशिश करने लगी। रोकने पर पुलिस पर पथराव कर दिया। हिंसक हुई भीड़ ने सीओ की गाड़ी समेत कई वाहनों में तोड़फोड़ कर दी और आग लगा दी। इसी बीच फायरिंग भी शुरू हो गई।पुलिस ने आंसू गैस के गोले और लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा। बवाल में घिरकर चार लोगों की मौत हो गई। कई अधिकारियों समेत दर्जनों लोग घायल हुए हैं। तनाव को देखते हुए संभल में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। अभी वहां पर शांति व्यवस्था बहाल हो रही है।