Azamgarh :आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने वाले को फूलपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने वाले को फूलपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
वादिनी थाना फूलपुर जिला आजमगढ़ ने थाना फूलपुर पर लिखित तहरीर दी कि विपक्षी विकाश कुमार पुत्र लालता प्रसाद निवासीग्राम पूरा गडेरिया थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 21 वर्ष द्वारा दिनांक- 29.12.2024 को छत पर नहाते हुए चोरी से फोटो व वीडियों बना लिया गया। इसके बाद दि0:-7-1-25 को वादिनी को वीडियो व फोटो दिखाकर वायरल करने को धमकी देकर वादिनी के साथ शारीरिक संबंध बनाया गया। इसके बाद वादिनी/पीड़िता की शादी दुसरे लड़के से हुई तो इसके द्वारा फोटो वीडियो भेज दिया गया जिससे वादिनी की शादी टूट गयी । दिनांक-12-1-2025 को जब वादिनी की मां व भाई शिकायत लेकर उसके घर गये तो उसकी माँ रामकली व पिता लालता प्रसाद मेरो माँ व भाई को भद्दी-2 गालिया व जान से मारने को धमकी दी गयी, के सम्बन्ध मे थाना फूलपुर पर मु0अ0सं0-18/25 धारा 64/115(2)/351(3)/352 बीएनएसव 67 ए IT एक्ट बनाम विकाश कुमार पुत्र लालता प्रसाद निवासीग्राम पूरा गडेरिया थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ पंजीकृत है।
आज रविवार को थानाध्यक्ष सच्चिदानन्द यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त विकाश कुमार पुत्र लालता प्रसाद निवासीग्राम पूरा गडेरिया थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 21 वर्ष को घटना में प्रयुक्त 01 मोबाइल को शाहगंज जाने वाले मार्ग पर गोमटी के पास से समय करीब 11.50 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।

Related Articles

Back to top button