Azamgarh news:पैथोलॉजी सेंटर का समाजसेवी हरिप्रकाश मास्टर ने फीता काटकर किया उद्घाटन
आजमगढ़:ब्लाक मुहम्मदपुर के नंदाव बाज़ार में सोमवार को डी एस फैमिली क्लिनिक ,फार्मेसी व पैथोलाजी सेंटर का उद्घाटन मुख्य अतिथि समाजसेवी हरिप्रकाश मास्टर ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के पूर्व मुख्य अतिथि ने नन्दाव बाजार में लगे बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया इस दौरान उन्होंने कहाकि बाबा साहब के संघर्ष एवं उनके द्वारा दिए गए संविधान में अधिकार का परिणाम है कि आज समाज में सभी लोग शिक्षा ग्रहण कर आगे बढ़ रहे हैं,उद्घाटन के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी हरिप्रकाश मास्टर ने कहा कि डी एस फैमिली क्लिनिक ,फार्मेसी व पैथोलाजी सेंटर के खुलना इस क्षेत्र के लिए गौरव पूर्ण है । इससे क्षेत्र के लोगो को काफी सहूलियत मिलेगी। डॉ ओमनाथ राव ने कहाकि डी एस फैमिली क्लिनिक ,फार्मेसी व पैथोलाजी सेंटर पर योग्य एवं अनुभवी चिकित्सक द्वारा इलाज किया जाएगा तथा मरीजो को हर प्रकार की सुविधायें दी जायेगी।इस अवसर पर मुख्य रूप से जगन्नाथ राव, डॉ राम अवतार,डॉ अशोक कुमार, फार्मासिस्ट सुनील कुमार, चन्द्रशेखर यादव, डॉ प्रभुवन, सेचू राम, पूर्व प्रधान श्री राम,सुरेन्द्र बिंद, राम अवतार स्नेही,अरबिन्द प्रसाद आदि लोग उपस्थित थे।