आजमगढ़:खुले में शौच कर बीमारियों को आमंत्रित करते गांव के लोग
रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय
अहरौला/आजमगढ़:ओडीएफ की सच्चाई हाथों में डिब्बे एवं सड़क किनारे त्यागे जा रहे हैं शौच और घोषित हो रही हैं पंचायती खुले में शौच मुक्त,केंद्र एवं प्रदेश की सरकार गांव को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है सरकार समय-समय पर इस बीमारी को दूर करने के लिए अभियान चलाकर हर संभव प्रयास कर रही है सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी विज्ञापन के माध्यम से दरवाजा बंद तो बीमारी बंद जैसे स्लोगन से खुले से शौच मुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं लेकिन सरकार का यह दावा महज कागजों तक और सभी के महानायक अमिताभ बच्चन का प्रयास सिर्फ टीवी में दिख रहे विज्ञापनों तक सीमित दिख रहा है पंचायत अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के आपस में मिली भगत से विभागीय अधिकारी मौज और अपनी पीठ थप थापने के लिए मनगढ़ंत आंकड़े प्रस्तुत कर रहे हैं लेकिन इन आंकड़ों की सच्चाई आज भी सड़क किनारे त्यागे गए सोच को देखकर साफ दिखाई दे रही है । आज भी जागरूकता के भाव में लोग खुले में शौच किया जा रहे हैं आजमगढ़ जिले के अहरौला विकासखंड अंतर्गत गौरीपुर ग्राम सभा में आज भी लोग खुले में शौच करते हैं गौरी नहर से मात्र 300 मीटर दूरी पर उच्च प्राथमिक विद्यालय बना हुआ है जहां सैकड़ो की संख्या में बच्चे रोज स्कूल जाते हैं लेकिन गांव के लोगों द्वारा इस मुख्य मार्ग पर ही सड़क किनारे दोनों तरफ शौच करने से गंदगी फैली हुई है शौच के दुर्गंध से स्कूल आने जाने वाले बच्चे एवं राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है लोग उक्त मार्ग पर जाते समय अपने-अपने मुंह पर रुमाल एवं गमछा बंद कर जाते हैं खुले में शौच कर गांव के लोग बीमारियों को आमंत्रित कर रहे हैं इसे क्या कहा जाए जागरूकता की कमी या खुले में शौच करने की पुरानी मानसिकता जिसका इतना उपाय करने के बाद भी निराकरण नहीं हो पा रहा है खुले में शौच कर गांव के लोग गांव के भविष्य को बीमार एवं कमजोर बना रहे हैं इस संबंध में जब ग्राम प्रधान से पूछा गया तो उन्होंने गैर जिम्मेदार ना जवाब देते हुए कहा कि इसमें ग्राम प्रधान क्या कर सकता है जब लोगों की मानसिकता ही ऐसी है तो उसे प्रधान क्या कर सकता है ।।वही इस संबंध में जब खंड विकास अधिकारी से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि ऐसी बात है तो चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा लोगों को खुले में शौच नहीं करने की एवं उसके लाभ हानि के बारे में बताया जाएगा ।।