दैनिक मजदूर की डंफर से कुचल कर मौत। मृतक के पुत्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेजा।
रिपोर्ट:अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।
घोसी। मऊ। घोसी कोतवाली नदावसरा फोर लेन क्रासिंग पर तेज रफ्तार डंफर की चपेट में आने से घर से घोसी बाजार जा रहे मजदूर चंद्र भान,55 की मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुची कोतवाली पुलिस ने आरोपी डंफर को कब्जे में लेने के बाद मृतक की लाश को आवश्यक कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
घोसी नगर से सटे जमालपुरमिर्जापुर निवासी चंद्रभान 55 सुबह 8 बजे घर से कार्य हेतु घोसी नगर जा रहे थे। जब वह गाव से सटे नदवासराय मार्ग पर फोरलेन ओवर ब्रिज के पास पहुचे तभी गिट्टी लदे तेज रफ्तार डंफर के चपेट आ गया। दबने के साथ उसकी मौके पर मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही पत्नी ज्ञानती, पुत्र अजीत, कवलेश, गोपाल के साथ पुत्री सोनम का रोते रोते बुरा हाल रहा। कोतवाली पुलिस ने पुत्र गोपाल की तहरीर पर ट्रक चालक UP64BT 2996 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर डंफर को कब्जे में लेकर कोतवाली लायी।