विकास कार्याे में शिथिलता व लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त: डीएम
सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग के आधार पर डीएम की अध्यक्षता में हुई विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक
रिपोर्ट अशरफ संजरी
ज्ञानपुर,भदोही। सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग के आधार पर विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक शुक्रवार को डीएम विशाल सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। दिसम्बर माह में विकास कार्याें का प्रतिशत 83.33 है। कुल 85 कार्यक्रमों की ग्रेडिंग में ए प्लस-43, ए-0, बी 4 व सी-8, डी-6, ई-2 आदि है।
इस दौरान डीएम ने लंबित कार्यों से संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि पूर्ण गुणवत्ता के साथ कार्याे का निष्पादन समय-सीमा में करना सुनिश्चित करें। विकास कार्याे में शिथिलता व लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने सभी कार्यदाई संस्थाओ को निर्देशित किया कि जो निर्माण कार्य पूर्ण हो गए है। उसकी एक सूची डीएसटीओ को उपलब्ध करा दे। शासकीय कार्यालयों एवं बैठकों को पेपरलेस बनाने के दृष्टिगत डीएम की पहल पर एक्सपर्ट सुरेश वर्मा द्वारा प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सिस्टम का पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से सभी विभागध्यक्षों को दिखाया गया कि किस प्रकार से शेड्यूल, बजटिंग फंड, रेगुलर अपडेट आदि क्रियाओं को मोबाइल पर भी रिपोर्ट को अपलोड व अपडेट कर सकते हैं। सीएम डैशबोर्ड की प्रगति रिपोर्ट माह दिसम्बर-2024 में खराब श्रेणी -सी, डी एवं ई वाले इंडिकेटर में रहने वाले विभाग व कार्यों पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि ए प्लस श्रेणी में लाने का पूरा प्रयास करें। उन्होंने ई श्रेणी प्राप्त विभागों-ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, समाज कल्याण को जल्द से जल्द ई श्रेणी बाहर आने का निर्देश दिया। कहा कि अगले माह की समीक्षा बैठक में इस माह में प्राप्त ग्रेड से उच्च ग्रेड में नहीं आने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की समीक्षा के दौरान खराब प्रगति व रिर्पोटिंग सही न होने पर डीएम ने एई को कड़ी फटकार लगाते हुए एई टी का वेतन रोकने का निर्देश दिया। उन्होंने वरिष्ठ कोषाधिकारी को निर्देशित किया कि जब तक हमारे तरफ से वेतन बहाली का लेटर न मिले। तक तक किसी का वेतन बहाली न किया जाए। विकास कार्याे की समीक्षा बैठक में ई-श्रेणी में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, समाज कल्याण, डी श्रेणी में अनुसूचित जनजाति पूर्व दशम छात्रवृत्ति, सामान्य वर्ग दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना, पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना, भवन निर्माण, स्वच्छता भारत मिशन (ग्रामीण), सी श्रेणी में समाज कल्याण, प्राथमिक शिक्षा, लोक निर्माण, लोक शिकायत, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति, पिछड़ा वर्ग कल्याण, बी श्रेणी में महिला एवं बाल विकास, बी श्रेणी में अल्पसंख्यक कल्याण, ग्राम्य विकास, पंचायती राज उपर्युक्त सभी कार्यों से संबंधित विभागध्यक्षोंं को डीएम ने निर्देशित किया कि अगले माह की रैंकिंग में ए प्लस श्रेणी में कार्य प्रदर्शित हो।
इस मौके पर सीडीओ डॉ.शिवाकांत द्विवेदी, सीएमओ डॉ.संतोष कुमार चक, डीएफओ नीरज आर्य, डीईएसटीओ शशिकांत, उपायुक्त मनरेगा राजाराम, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी जैनू राम, पीडीडीआरडीए आदित्य कुमार, डीआईओएस अंशुमान, बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह सहित सभी एक्सईएन व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।