सौंदयीकृत व आधुनिकीकृत ई- गवर्नेंस सेल का डीएम ने किया लोकार्पण
उन्होंने कहा ई-गवर्नेंस सेल का सौंदर्यीकरण व आधुनिकीकरण जिला प्रशासन की सेवाओं को और अधिक प्रभावी,पारदर्शी व कुशल बनाने में करेगा मदद
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। कलेक्ट्रेट के ई-गवर्नेंस सेल के सौंदर्यीकरण और आधुनिकीकरण का शुक्रवार को डीएम विशाल सिंह द्वारा लोकार्पण किया गया। यह एक महत्वपूर्ण कदम है जो जिला प्रशासन को और अधिक कुशल और पारदर्शी बनाने में मदद करेगा।
इस दौरान डीएम ने कहा कि यह परियोजना जिला प्रशासन को नागरिकों के लिए और अधिक सुलभ और सुविधाजनक बनाने के लिए डिजाइन की गई है। ई-गवर्नेंस सेल का सौंदर्यीकरण और आधुनिकीकरण जिला प्रशासन की सेवाओं को और अधिक प्रभावी और कुशल बनाने में मदद करेगा। इस परियोजना के तहत ई-गवर्नेंस सेल को पूरी तरह से नया रूप दिया गया है। जिसमें आधुनिक सुविधाएं और तकनीक का उपयोग किया गया है। ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर आशुतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सौंदयीकृत व आधुनिकीकृत ई गवर्नेंस सेल में सभी कक्षों को सुसज्जित करने के साथ ही सीसीटीवी कंट्रोल रूम, सर्वर रूम, एयर कंडीशनर, नोटिस बोर्ड सहित ,अब सभी प्रमुख स्थानों पर लगे कैमरों का डाटा फीड भी संरक्षित होगा।
इस मौके पर एडीएम वित्त एवं राजस्व कुंवर वीरेंद्र मौर्य, एडीएम न्यायिक शिव नारायण सिंह, डिप्टी सीईओ बीडा अनीता देवी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अभिषेक मिश्र, डिप्टी कलेक्टर विकास यादव, नाजिर आशीष श्रीवास्तव सहित कलेक्ट्रेट स्टाफ उपस्थित रहें।