Azamgarh news:एक सप्ताह पूर्व घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मृत्यु, परिजनों में मचा कोहराम
रिपोर्ट: राहुल पांडे
गंभीरपुर /आजमगढ़।गंभीरपुर थाना क्षेत्र के आजमगढ़ जौनपुर मार्ग पर लगभग एक सप्ताह पूर्व दुर्घटना में घायल 32 वर्षीय तहसील कर्मी की इलाज के दौरान सोमवार की भोर में मृत्यु हो गई।बताते चलेकि गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर रजमो गाँव निवासी राजेश उम्र 32 वर्ष पुत्र जगपत व निजामाबाद थाना क्षेत्र के गांव फत्तनपुर निवासी धर्मेंद्र पुत्र सुरेश 2 सितंबर की रात्रि लगभग 10:30 बजे रानीपुर रजमो से मुहम्मदपुर जा रहे थे कि नगरैया जहांनपुर के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए जिससे राजेश व धर्मेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे । दोनों घायलों को पुलिस व परिजनों ने की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर लाया गया जहां पर हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया हालत गंभीर होने पर परिजनों ने इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया चल रहा था सोमवार की सुबह राजेश की मृत्यु हो गई। राजेश निजामाबाद तहसील में प्राइवेट पर तहसील कर्मी के रूप में कार्यकर्ता था मृत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया मृतक की पत्नी प्रियंका व माता विद्यावती का रो-रोकर बुरा हाल था।राजेश तीन भाइयों में सबसे बड़ा था मृतक के एक पुत्र सिद्धार्थ 7 वर्ष व एक पुत्री तान्वी राज 3 वर्ष है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।