मोती माता लोखंडिया- चौथे दिन 80 हजार भक्तों ने दर्शन कर चढ़ाई 200 क्विंटल मिठाई
Moti Mata Lokhandiya- On the fourth day, 80 thousand devotees visited the temple and offered 200 quintals of sweets
राहुल खंडेराव जिला ब्यूरो बुरहानपुर (मध्यप्रदेश)
बुरहानपुर। जिला मुख्यालय से 35 किमी दूर ग्राम लोखंडिया में मोती माता का मेला पौष पूर्णिमा से लगता है। ऐतिहासिक मेले को 200 साल से ज्यादा का समय हो गया गया हैं। मेले के चौथे दिन गुरुवार को भी माता के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही। खास बात यह है कि माता के दर्शन कर कई भक्त अब पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। 200 साल से यह मेला लग रहा है। उन्होंने बताया माता स्वयंभू है। यहां माता से जो भी मन्नत मांगता है, उसकी इच्छा पूरी होती है। इच्छा पूरी होने पर श्रद्धालु अगले साल मिठाई चढ़ाकर मन्नत उतारते हैं। इसलिए यहां हजारों क्विंटल मिठाई चढ़ाई जाती है।पौष पूर्णिमा पर मेले का विशेष दिन रहता है। पौष पूर्णिमा पर सोमवार को दो लाख से ज्यादा भक्तों ने माता के दर्शन किए थे। 22 एकड़ में लगे मेले में हर तरफ भक्तों की भीड़ नजर आई। मेले में लगे 20 से ज्यादा झूलों का बच्चों और युवाओं सहित सभी ने लुत्फ उठाया। 4 दिन में 5 लाख से ज्यादा भक्तों ने माता के दर्शन किए । गुरुवार को 80 हजार से अधिक भक्तों ने माता के दर्शन कर मन्त्रत उतारी और मेले का आनंद लिया। भक्तों ने 200 क्विंटल मिठाई चढ़ाई। इस साल माता के मेले में पांच लाख श्रद्धालु दर्शन करने आए। खास बात यह है कि यहां मप्र के अलावा महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, राजस्थान के श्रद्धालु भी दर्शन करने आते हैं। मेले के दौरान भक्तों द्वारा दो हजार क्विंटल मिठाई माता को चढ़ाई गई।खकनार थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम लोखंडिया मेले में थाना प्रभारी अभिषेक जाधव एवं उनकी टीम के द्वारा बड़ी ईमानदारी एवं सतर्कता बरतते हुए ड्यूटी की है । आज शुक्रवार को मेले का आखरी दिन आतिशबाजी के साथ मेले का समापन किया जाएंगा ।