आजमगढ़:भाजपा जिलाध्यक्षों का पूर्व मंत्री के नेतृत्व में हुआ स्वागत समारोह

ब्लाक सभागार मुहम्मदपुर में आयोजित किया गया कार्यक्रम

रिपोर्ट:राधेश्याम

मुहम्मदपुर/आजमगढ़:भारतीय जनता पार्टी के नव निर्वाचित जिलाअध्यक्ष का स्वागत भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री डॉ कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा के नेतृत्व में ब्लॉक मुहम्मदपुर में किया गया जिसकी अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख विजय कुमार विश्वकर्मा ने किया । स्वागत समारोह में जिला अध्यक्षों को फूलों का गुलदस्ता, मेमोन्टो व शाल देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात फूलों की माला पहनकर स्वागत किया गया।
समारोह में पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने कहा कि नवनिर्वाचित लोकसभा लालगंज के जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव व लोकसभा सदर के जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण पाल सिंह के अगुवाई में 2024 के लोक सभा चुनाव में आजमगढ़ की दोनो सीटे जिताकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाना है इस संकल्प के साथ दोनों जिला अध्यक्षों के नेतृत्व में कार्य किया जाएगा।लोकसभा लालगंज के जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलना यह मेरी जिम्मेदारी है,कार्यकर्ताओं के मान सम्मान के लिए सदैव तत्पर रहूंगा सभी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ को मजबूत करें।लोकसभा सदर के जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण पाल ने कहा कि भाजपा ने जिस अपेक्षा के साथ मुझे जिला अध्यक्ष का दायित्व सौपा है उसे पूरा करने के लिए हर परिस्थिति में कार्य करूंगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा दुनिया में कोई नेता नहीं है प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास परिवार नहीं है लेकिन प्रदेश व देश की जनता ही उनके परिवार हैं।वह गरीब असहाय के लिए हमेशा योजनाएं बनाते रहते हैं परिवार,जाति,धर्म व मजहब से ऊपर उठकर प्रदेश व केंद्र की सरकार कार्य कर रही है.अंत में ब्लॉक प्रमुख विजय कुमार विश्वकर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से रमा हॉस्पिटल के डायरेक्टर अविनाश सिंह,गोरखपुर क्षेत्रीय मंत्री मंजू सरोज,भाजपा जिला कार्य समिति के सदस्य प्रमोद श्रीवास्तव,सुजीत सिंह ,ब्लॉक प्रमुख विपिन सिंह, ब्लॉक प्रमुख रमेश यादव,अनुराग सिंह, सोनू, सिंह ,दिवाकर सिंह, दिनेश जायसवाल ,अनिल राय पूर्व जिला अध्यक्ष ,अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष स्माइल ,एसपी सिंह, अमित राय,नरेंद्र सिंह, प्रधान सुरजनपुर संजय कनौजिया, प्रधान अवधेश कुमार, भाजपा नेता जितेंद्र सरोज बहोरापुर, प्रधान आबिद, प्रधान डॉक्टर शरवत आलम,प्रधान मोहम्मद रफीक उर्फ गुड्डू, प्रधान कमल सिंह, प्रधान अरुण, प्रेम शंकर तिवारी, नीरज तिवारी, समाजसेवी राकेश मौर्य, जियालाल यादव, अरविंद यादव, उग्रसेन चौहान,शिवलाल यादव, मंतोष यादव प्रधान, जुल्मधारी यादव,जितेंद्र सिंह,विजय सरोज,राम चंद्र मिश्रा,रहमतुल्लाह, अबुल कैश, बृजेश राय , महेंद्र सिंह ,भानु प्रताप सिंह ,खंड पेरक अजय सिंह, बृजेश, आदि लोग उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button