गाव में चकरोड पर हुए अतिक्रमण को एसडीएम के निर्देश पर हटाया गया। 

 

रिपोर्ट: अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।

घोसी।मऊ।घोसी तहसील क्षेत्र के बनाफा गांव में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शैलेंद्रसोनकर द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस मे चकमार्ग 255 पर अतिक्रमण को हटाने हेतु दिये प्रार्थना पत्र पर एसडीएम के निर्देश पर ही राजस्व टीम गठित कर शनिवार की देर शाम को टीम ने पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी सेअतिक्रमण को हटाया गया।टीम द्वारा कुछ अतिक्रमण को छोड़ देने से लोगों में इसको लेकर तरह तरह की चर्चा रही।

जानकारी के अनुसार घोसी तहसील क्षेत्र के बनाफा ग्राम सभा में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शैलेन्द्र सोनकर द्वारा असना चकऊथ मार्ग से अरविन्द यादव के घर तक गांव में जा रहे चकमार्ग संख्या 255 जो बीस कड़ी चौड़ा है उसे बनवाया जा रहा था।उसी चकमार्ग पर गांव के ही कुछ लोगों ने अबैध रुप से सीढ़ी, करकट, चहारदीवारी बनाकर व अन्य सामान रखकर कब्जा करने के चलते निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रहा था।चक मार्ग पर अतिक्रमण किये लोगों से बार बार हटाने की बात कहने पर सुनवाई नहीं होने पर प्रधान प्रतिनिधि शैलेंद्र सोनकर द्वारा तहसील समाधान दिवस मे लिखित शिकायत करते हुए चार लोगों को जिम्मेदार ठहराया था। जिसके चलते लोगों को आने जाने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था।जिस पर उप जिलाधिकारी अभिषेक गोस्वामी ने संज्ञान में लेते हुए राजस्व निरीक्षक पारसनाथ व हरिनाथ प्रसाद एवं लेखपाल दीपप्रकाश ,विद्यासागर, हेमन्त सोनकर ,राम अशीष की टीम गठित करते हुए पुलिस प्रसासन व विकास विभाग की मौजूदगी में चकमार्ग का सिमांकन करते हुए चकमार्ग पर हुए अतिक्रमण को खाली कराने का निर्देश दिया। जिस पर शनिवार की देर शाम मौके पर राजस्व विभाग की टीम ,सब इन्स्पेक्टर अरुण कमार गोंड़,सोएब आलम,अजय कुमार यादव सहित महिला पुलिस टीम के साथ व विकास विभाग की मौजूदगी में पहुचकर सिमांकन करके अरविन्द प्रजापति पुत्र रामानंद का करकट का कुछ भाग व चहारदीवारी व सुबाष यादव पुत्र नगीना यादव की सीढ़ी, राधेश्याम पुत्र पलकधारी के चिंहित अतिक्रमण को जेसीबी लगवा कर हटवा दिया। परंतु कुछ अतिक्रमण नहीं हटा।

लोगों के उक्त बातो को संज्ञान दिलाने पर राजस्व निरीक्षक हरिनाथ ने बताया कि देर रात होने से राधेश्याम गोड़ व पंकज चौहान का चकमार्ग में अतिक्रमण से बना करकट कुछ भाग नही हटाया जा सका । उन लोगों ने रविवार की सुबह अपना करकट स्वतः हटाने हेतु लिखित दिए है।एसडीएम अभिषेक गोस्वामी ने बताया कि सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमण के विरुद्ध प्रशासन की कार्यवाही जारी रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button