घोसी नगर के करिमुद्दीनपुर मे आजाद समाज पार्टी की हुई बैठक, नये पदाधिकारियो का चयन,पार्टी ने दिलाई सदस्यता
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।
घोसी।मऊ। घोसी नगर के करिमुद्दीनपुर में आजाद समाज पार्टी की एक बैठक सपन्न हुई।जिसमें पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवाजी राव के नेतृत्व में पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत बनाने के लिये नये पदाधिकारियों की घोषणा के साथ कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए।
घोसी नगर के करीमुद्दीनपुर में पार्टी के पदाधिकारियों के चयन के तहत नये जिला उपाध्यक्ष फैज आलम , नगर अध्यक्ष सईउद्दीन एवं आसिफ अंसारी को युवा मोर्चा के विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया।
आजाद पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवाजी राव ने कहा कि पार्टी के संगठनात्मक विस्तार से पार्टी को मजबूती मिलेगी। जिससे पार्टी के विचारधारा को जन जन के बीच प्रभावी ढंग से पहुँचाया जाएगा।उन्होंने नव नियुक्त सभी पदाधिकारियों से पार्टी के लिए निष्ठा व अपने दायित्वों को ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने का आवाह्न किया। इस दौरान पार्टी ने 100 लोगो को पार्टी के विचारधाराओं से अवगत करा पार्टी की सदस्यता दिलाई। जिसमें सदस्य आसिफ अंसारी, सैफ़ुद्दीन अंसारी, डा. इमरान, मो.शोहराब, वसिस आज़म, हामिद रज़ा, मो.फरीदी, मो.अशरफ सहित 100 सदस्यों ने पार्टी का सदस्यता लिया। इस दौरान जिला प्रभारी पंजक बुद्ध, महिला जिला प्रभारी तारा देवी, आशा देवी, राजन राव, सुनील कुमार सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।