घोसी उपखंड कार्यालय के निकट दो दिवसीय मेगा कैंप के तहत मंगलवार को ग्रामीण पॉवर हाउस पर एकमुश्त समाधान योजना के तहत मेगा कैंप का आयोजन, जल्द योजना समाप्त हो जायेगी। उपभोक्ताओं ने अपनी समस्याओं के समाधान की बात कही
रिपोर्ट:अशोकश्रीवास्तव, ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।
घोसी।मऊ। घोसी उपखंड कार्यालय के निकट ग्रामीण पॉवर हाउस पर एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के द्वितीय चरण को लेकर मंगलवार को मेगा कैंप का आयोजन सुबह 10 बजे से किया गया। इस कैंप में 55 उपभोक्ताओं ने भाग लिया और अपनी समस्याओं को लेकर अधिकारियों से चर्चा की। कैंप में उपखंड अधिकारी मंगला प्रसाद श्रीवास्तव और अवर अभियंता माजिद ने उपस्थित रहकर उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुना। 40 उपभोक्ताओं ने एकमुश्त समाधान योजना के तहत अपना पंजीकरण कराया। उपभोक्ताओं ने बिजली बिल, पेंडिंग भुगतान, मीटर रीडिंग में गड़बड़ी और अन्य मुद्दों पर अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। अधिकारियों ने सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया। एकमुश्त समाधान योजना के तहत द्वितीय चरण में उपभोक्ताओं को उनके बकाया बिलों पर छूट प्रदान की जा रही है। उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन करने की सलाह दी गई। कैंप के दौरान बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं ने अपने बकाया बिलों का निपटारा करवाया और योजना के प्रति संतोष व्यक्त किया। अधिकारियों ने बताया कि यह योजना सीमित समय के लिए है इसलिए अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठाएं।
अधिशासी अभियंता श्रीप्रकाश ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि यह योजना जल्द समाप्त होगी।उपभोक्ता इस योजना का लाभ उठाकर अपने बकाया बिलों का निपटारा करें और भविष्य में समय पर बिल जमा करने की आदत डालें। इससे बिजली विभाग और उपभोक्ताओं के बीच बेहतर तालमेल स्थापित होगा। मेगा कैंप के आयोजन से लोगों को न केवल अपनी समस्याओं का समाधान करने का अवसर मिला, बल्कि योजना के माध्यम से आर्थिक लाभ भी मिल रहा है। अधिकारियों का प्रयास है कि इस तरह के आयोजन से उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक सुविधाएं मिलें और बिजली विभाग की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आए। एकमुश्त समाधान योजना के तहत मेगा कैम्प बुधवार को भी आयोजित किया जाएगा। इस दौरान एसडीसी घोसी विजय शंकर, सतीश यादव सहित बिजली विभाग के तेजबहादुर यादव, प्रवीण शर्मा, बृजेश यादव, लल्लू आदि कर्मचारी मौजूद रहे।