साइबर फ्रॉड पीड़ित के ₹30 हज़ार कराए वापस, पीड़ित ने आजमगढ़ पुलिस को कहा धन्यवाद

Cyber ​​fraud victim's ₹30 thousand returned, victim thanked Azamgarh police

आजमगढ़:देवगाँव पुलिस द्वारा साइबर ठगी के 30000 रूपये वापस कराये गये, अवगत कराना है कि दिनांक 08.05.2022 को आवेदक प्रवीण कन्नौजिया पुत्र मोतीलाल कन्नौजिया निवासी करियागोपालपुर थाना देवगाँव आजमगढ़ द्वारा के प्रार्थना पत्र बाबत् आवेदक द्वारा अपने परिचित को फोन पे के माध्यम से 30000 रूपये स्थानान्तरित करते समय किसी अज्ञात् व्यक्ति के नम्बर पर रूपये स्थानान्तरित कर दिया गया। आवेदक के प्रार्थना पत्र के आधार पर प्रभारी निरीक्षक थाना देवगाँव आजमगढ़ के निर्देश के क्रम में साइबर टीम थाना देवगांव, जनपद आजमगढ़ द्वारा शिकायतकर्ता से साइबर हेल्प लाइन नम्बर 1930 पर शिकायत संख्या 33112240xxxxxx दर्ज कराते हुए अज्ञात व्यक्ति का खाता फ्रीज कराया गया तथा बैंक से अज्ञात् व्यक्ति का विवरण प्राप्त करने पर नाम पंकज जनपद अम्बेडकर नगर का होना पाया गाय। जिससे वार्ता कर आवेदक के 30000 रूपये उसके खाते में वापस कराया गया।

Related Articles

Back to top button