घोसी नगर स्थित सीएचसी में स्वास्थ्य एवं आयुष्मान कार्ड मेले का शुभारंभ करते भाजपा मंडल अध्यक्ष रविन्द्र उपाध्याय, वरिष्ठ नेता रामप्यारे प्रजापति एवं अधीक्षक डा एसएन आर्य

रिपोर्ट: अशोक श्रीवस्तव

सीएचसी घोसी में आयोजित हुआ प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड एव स्वास्थ्य मेला।।
घोसी।मऊ।स्थानीय नगर के मझवारा मोड़ के समीप स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घोसी के परिसर में आयोजित आयुष्मान कार्ड एवं स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ भाजपा मंडल अध्यक्ष रविंद्रनाथ उपाध्याय,वरिष्ठ नेता रामप्यारे प्रजापति एवं अधीक्षक डा एसएन आर्य ने रविवार को संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। जिसमें 150 के लगभग मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करके निः शुल्क दवा वितरण किया गया।साथ ही 18 व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड हेतु विवरण आनलाइन किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घोसी के अधीक्षक डा एसएन आर्या ने बताया कि पहले गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों का ही आयुष्मान कार्ड बनता था और ईलाज होता था परन्तु अब जिस परिवार में छः सदस्य हैं उनका भी आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है।उन्होंने आयुष्मान कार्ड मेले में 150 के लगभग मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर निः शुल्क दवा वितरण कराते हुए भविष्य में इससे भी बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर 18 पात्र व्यक्तियों का प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड हेतु विवरण आनलाइन किया गया।इस अवसर पर रविंद्रनाथ उपाध्याय,रामप्यारे प्रजापति, डा एसएन आर्या,डा अनिल,नवनीत चौरसिया, मुहम्मद शाबिर,नागेंद्र उर्फ जीतू मद्धेशिया ,रघुनन्दन यादव, अतुल शर्मा,वरुण दूबे,रामसूरत चौहान,सूर्यभान मौर्य,सूबेदार ,आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button