घोसी नगर के कस्बा बाजार मे नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत। पुलिस ने लाश को पोस्तमार्टम हेतु भेजा*। 

 

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव, ब्यूरो प्रमुख घोसी मऊ।

घोसी। मऊ। घोसी नगर के कस्बा बड़ी बाजार में ससुराल मे नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। परिजनों ने मृतिका को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। जहा डाक्टर ने मृत बताते हुए कोतवाली पुलिस को मेमो देकर सूचित किया। मौके पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने मृतिका की लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

घोसी नगर के कस्बा बजार के बड़ी बजार निवासी शमशाद की शादी बलिया जनपद के पलिया रेवती निवासी सबाना 23 के साथ 25 दिसम्बर 24 को हुई थी। सोमवार की सुबह सबाना संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में मृत पड़ी थी। ससुराल परिजन उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी ले गए। जहा डाक्टर ने मृत घोषित किया। साथ ही पुलिस को लिखित मेमो भेज कर अवगत कराया। मौके पर पहुची पुलिस ने परिजनों से मैके की जानकारी लेने के बाद उनको सूचित किया। मायके पक्ष से पिता आदि आने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हंगामा करते हुए हत्या का आरोप लगाया। समाचार लिखे जाने तक तहरीर नहीं दिया था। इस सम्बन्ध में कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राप्त मेमो के आधार पर लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया। अभी तक किसी भी तरह की तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार कार्यवाही होगी।

Related Articles

Back to top button