ऊर्जा मंत्री के निर्देशानुसार अधिशाषी अभियंता कार्यालय में संभव जनसुनवाई के तहत अधिशाषी अभियंता श्रीप्रकाश ने सुनी समस्याएं
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव। ब्यूरो प्रमुख घोसी मऊ।
घोसी।मऊ।ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा के निर्देश पर सोमवार को अधिशाषी अभियंता कार्यालय पर संभव जनसुनवाई के अंतर्गत 07 शिकायत प्राप्त हुई। जिसमें 04 शिकायतों को निस्तारण कर दिया गया है। शेष 03 शिकायतों को सम्बंधित उपखण्ड अधिकरियों को निस्तारण हेतु प्रेषित कर दिया है।अधिशाषी अभियंता श्रीप्रकाश ने सभी विद्युत उपभोक्ताओं से अपील किया कि समस्याओं के समाधान के लिए बिना हिचक अधिकारियों से सम्पर्क कर समस्या का समाधान करा ले।