थाना औराई पुलिस टीम को मिली महत्वपूर्ण सफलता

जिंदा बम सहित दो शातिर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही. डा0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा अपराधों के रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देश के क्रम में आज दिनांक 21.09.2024 को प्रभारी निरीक्षक औराई के नेतृत्व में थाना औराई पुलिस द्वारा रोडवेज बस अड्डा औराई के पास से दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के कब्जे से देसी जिन्दा सुतली बम नाजायज व बम बनाने की अन्य सामग्री भारी मात्रा में बरामद किया गया है। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-228/2024 धारा-4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 का अभियोग पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों का विवरण-*

1.शुभम यादव पुत्र इन्द्रसेन यादव निवासी ग्राम कठारी थाना औराई जनपद भदोही उम्र 20 वर्षl 2.मोहित दूबे पुत्र लक्ष्मीकान्त दूबे निवासी भवानीपुर थाना औराई जनपद भदोही।

*यह हुआ बरामद*

1.एक अदद मोटर साईकिल

2.देसी जिन्दा सुतली बम नाजायज ।

3.बम बनाने की सामग्री काफी मात्रा में-सुतली का बण्डल, माचिस की तिल्लियाँ, टेप, छोटी कील व बडी कील लोहे की।

4.ग्रिलिंग/ग्राइंडर मशीन, हथौडा, दो बैटरी लीथियम, चार्जर, ब्लेड कवर, ब्लेड लगाने की चावी व अन्य छोटे मोटे पुर्जे।

5.एक अदद आईकार्ड, 04 अदद पासपोर्ट साइज फोटो

6.यूनियन बैंक का दो अदद इण्टरनेशनल सापिंग डेविड कार्ड

7.दो अदद स्टेट बैंक का क्रेडिट कार्ड।8.नेपाली करेंसी।

*शुभम यादव पुत्र इन्द्रसेन यादव का आपराधिक इतिहास-* 1.मु0अ0सं0 89/23 धारा 379, 411 भादवि थाना औराई जनपद भदोही

2.मु0अ0सं0 116/2023 घारा 9/25 आयुध अधिनियम थाना गोपीगंज जनपद भदोही

3.मु0अ0सं0 237/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना गोपीगंज जनपद भदोही

4.मु0अ0सं0 107/2023 धारा 379,411 भादवि थाना मडुआडीह जनपद वाराणसी।

5.मु0अ0सं0 228/2024 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 थाना औराई जनपद भदोही

*मोहित दूबे पुत्र लक्ष्मीकान्त दूबे का आपराधिक इतिहास-*

1.मु0अ0सं0 228/2024 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 थाना औराई जनपद भदोहीl

Related Articles

Back to top button