भदोही:पर्यावरण एवं स्वास्थ्य जागरूकता के लिए निकली गई साइकिल यात्रा
देश की तरक्की के लिए युवाओं का स्वस्थ होना जरूरी - अताउल अंसारी
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोहीl भदोही साइकिलिंग क्लब के तत्वाधान में गोपीगंज राष्ट्रीय राजमार्ग बड़ा चौराहा से एक पर्यावरण और स्वास्थ्य जागरूकता अभियान साइकिल यात्रा निकाली गई।
अताउल अंसारी की अध्यक्षता में निकली साइकिल यात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज के चिकित्सक डॉक्टर आर. के. बिंद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
साइकिल यात्रा आरंभ होकर पड़ाव, कौलापुर, छतमी, भिखारीपुर, महावीर, पूरा कानून गोयान, घनश्यामपुर, बसावनपुर, पन्नूपुर होते हुए बिरनई प्राथमिक विद्यालय पहुंची।
प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि सभी को सुबह उठकर कुछ ना कुछ योग व्यायाम अवश्य करने चाहिए और आसपास के कार्य साइकिल से करना चाहिए। जब हम स्वस्थ रहते हैं तो हमारे कार्य की गुणवत्ता बढ़ जाती है। भदोही साइकलिंग क्लब का कार्य बहुत ही सराहनीय है जो दूर-दूर जाकर लोगों को पर्यावरण और स्वास्थ्य के बारे में जागरूक कर रहे हैं।
प्रधानाध्यापक और प्रधान प्रतिनिधि ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल यात्रा को रवाना किया और साइकिल लेकर यात्रा में शामिल हुए।साइकिल यात्रा पुनः आरंभ होकर भगतपट्टी, चेरापुर, नेवाजीपुर, मैलौना के आस पास का भ्रमण करते हुए *वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ, वृक्षों की जब करोगे रक्षा, तभी बनेगा जीवन अच्छा, हिंदुस्तान जिंदाबाद, स्वस्थ रहे मस्त रहे, करो योग रहो निरोग, हम सबने ये ठाना है पुरे भदोही को स्वस्थ बनाना है, सुबह की हवा सौ रोगों की दवा, भारत माता की जय, वन्दे मातरम* का नारा लगाते हुए लोगों को स्वास्थ्य और पर्यावरण के बारे में जागरूक करते हुए सराय जगदीश में इसका समापन हुआ ।
साइकिल यात्रा में अभिषेक उपाध्याय, गौरव उपाध्याय, ऋषभ उपाध्याय, सरफराज अहमद, प्रवीण टंडन, कमलेश कश्यप, महमूद आलम, अबरार हाशमी, इम्तियाज अहमद, प्रमोद मौर्य, मैनू अली, राजेश यादव, जिगर उपाध्याय, राज उपाध्याय, प्रिंस उपाध्याय, लवलेश यादव, शेषमणि उपाध्याय समेत आदि रहे।