मधुबन पुलिस ने चोरी के ट्रक के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर किया चलाना
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव, ब्यूरोप्रमुख, घोसी मऊ।
घोसी। मऊ।एसपी इलामारन जी के निर्देश पर चलाये जा रहे अपराधो की रोकथाम व अपराधियो के गिरफ्तारी के क्रम में सीओ अभय कुमार सिंह मधुबन के नेतृत्व में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 11 / 2025 के तहत प्रिंस सिंह, निवासी युसुफपुर थाना रामपुर मऊ द्वारा अपने ट्रक को झांसा देकर पाकीजा पेट्रोल पंप से चुरा ले जाने की घटना का पर्दफ़ास करते हुए मधुबन पुलिस ने ट्रक को बरामद करने के साथ तीन अभियुक्तो को घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर सम्बन्धित धारा में चालान कर दिया।
पंजीकृत मुकदमा के अनुसार10.01.2025 को पाक़ीज़ा पेट्रोल पंप कटघरा शंकर, मधुबन से ट्रक नंबर यूपी 54 T 7712 पैसे के लेनदेन के विवाद में अभियुक्तगण रमेश राय पुत्र रेवती रमन राय निवासी लालपोखर डीग्गी हाजीपुर जनपद बैशाली एवं रवीन्द्र यादव पुत्र अमला यादव साकिन इब्राहिमाबाद सूरजपुर थाना मधुबन जनपद मऊ द्वारा ले लेने के संबंध में पंजीकृत हुआ था । जिसकी विवेचना कोतवाल संजय त्रिपाठी ने एस आई संजय उपाध्याय एवं सर्विलांश प्रभारी प्रमोद सिंह को सुपुर्द की गयी । जिनके द्वारा साक्ष्य संकलन के आधार पर अभियोग उपरोक्त में ट्रक को चोरी करने एवं विवेचना में अनिल यादव पुत्र सूर्यनाथ यादव निवासी सूरजपुर सरफोरा थाना मधुबन जनपद मऊ,सुनील यादव पुत्र अमला यादव निवासी इब्राहिमाबाद सूरजपुर थाना मधुबन जनपद मऊ का नाम प्रकाश में आया । पुलिस ने सोमवार को मुखबिर की खास की सूचना पर अभियुक्तगण अनिल यादव पुत्र सूर्यनाथ यादव निवासी सूरजपुर सरफोरा थाना मधुबन जनपद मऊ,सुनील यादव पुत्र अमला यादव साकिन इब्राहिमाबाद सूरजपुर थाना मधुबन तथा रवीन्द्र यादव पुत्र अमला यादव साकिन इब्राहिमाबाद सूरजपुर थाना मधुबन को सुबह करीब – 11:55 बजे कस्बा दरगाह के पास से गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्त के कब्जे से चोरी गयी ट्रक नंबर यूपी 54 T 7712 को एवं घटना में प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल नं0-UP54AS7291 तथा एक अदद ट्रेलर नं0- UP53KT5387 को बरामद किया गया । ट्रक बरामदगी में कोतवाल संजय त्रिपाठी , एस आई प्रमोद कुमार सिंह प्रभारी सर्विलांस टीम जनपद मऊ , एसओजी/स्वाट टीम प्रभारी मनोज कुमार सिंह जनपद मऊ एसआई संजय कुमार उपाध्याय थाना मधुबन जनपद मऊ ,हे0का सुशील कुमार यादव एसओजी/स्वाट टीम जनपद मऊ आदि रहे।