अधिक्षण अभियंता की उपस्थिति में माउरबोझ एवं खाँचीझार तथा रसूलपूर मे आयोजित हुआ ओटीएस कैम्प। रुपए 265000राजस्व की हुई वसूली

 

रिपोर्ट:अशोकश्रीवास्तव। ब्यूरो प्रमुख, घोसी मऊ।

घोसी।मऊ।विद्युत विभाग द्वारा रविवार को 33/11 के वी विद्युत उपकेंद्र बड़ागांव के अंतर्गत ग्राम- माउरबोझ मे एवं खाचीझार तथा रसूलपुर में अधीक्षणअभियंता राकेश पांडेय एवं अधिशासीअभियंता श्रीप्रकाश की उपस्थिति में ओटीएस कैम्प का आयोजन किया गया।जिसमें माउ रबोझ में उपखंड अधिकारी एवं अवर अभियंता बड़ागांव की देखरेख में कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 45 बकायदारों की लाइन काटी गई 20 उपभोक्ताओं द्वारा OTS रजिस्ट्रेशन कराया गया और 07 उपभोक्ताओं का बिल सुधार किया गया और 115000 का राजस्व जमा कराया गया वही खाँची झार तथा रसुलपूर में आयोजित कैम्प में 24 लोगों के बिल बकाया के चलते बिजली कनेक्शन काटे गए। 20 उपभोक्ताओं ने ओटीएस योजना के तहत पंजीकरण कराया।बकाया बिल के चलते कनेक्शन काटने के बाद अवैध रूप से बिजली उपयोग करते पाए जाने पर 8 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया। राजस्व के रूप मे रुपए 150000 की प्राप्ति हुई।इस अवसर पर अधीक्षणअभियंता राकेश पांडेय, अधिशासीअभियंता श्रीप्रकाश ,उपखंडअधिकारी मंगला प्रसाद श्रीवास्तव,अवरअभियंता माजिदअली एवं संजयकुमारसरोज एवं लाइन लाइनमैन राधे, तेजबहादुर यादव, प्रवीणशर्मा, रविंद्र, बृजेश यादव, लल्लू,मनीष, अजय , संजय,रामाश्रयमौर्य, कौशल आदि स्टाफ मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button