बिजली चेकिंग के दौरान अवैध रुप से बिजली संयोजन के कारण 13 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज। ओटीएस योजना में रुपए1565.53लाख की राजस्व वसूली 

 

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव।ब्यूरो प्रमुख, घोसी। मऊ

घोसी। मऊ।विद्युत वितरण खण्ड घोसी द्वारा क्षेत्र के चारों उपाखंडो में एसडीओ एवं जे ई के नेतृत्व शुक्रवार को चलाये गए विशेष अभियान में 441 लोगों के बिजली बिल न जमा करने के कारण विच्छेद किया गया।वही चारों उपखंडों में राजस्व के रूप में दो सौ लाख रुपए की प्राप्ति हुई।साथ ही विभाग के तत्वाधान में भेलऊर चंगेरी गांव में शुक्रवार की देर शाम को बिजली निगम के बिजलेंस टीम ने सघन बिजली चेकिंग किया। जिसमें बकाया बिल को जमा नहीं करने के चलते कनेक्शन कटने के बाद भी बिजली का उपयोग करते पाए जाने वाले 13 उपभोक्ताओं के विरुद्ध केस दर करते हुएराजस्व की भी वसूली की गई।

उक्त सम्बन्ध में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अधिशाषी अभियंता श्रीप्रकाश ने युक्त जानकारी देते हुए बताया कि ओटीएस योजना के तहत दस जनवरी 2025 तक 103085 उपभोक्ताओं में से 13357ओटीएस मे रजिस्ट्रेशन कराया। इसमें राजस्व के रूप मे रुपए 1565.63 प्राप्त हुआ। लाभ प्राप्त किया।घोसी तहसील क्षेत्र के भेलऊर चंगेरी गांव में बिजली बिजलेंस की टीम ने उप खण्ड अधिकारी संजय मणि त्रिपाठी एवं अवर अभियंता सत्यदेव सरोज ने शुक्रवार की देर शाम को सघन बिजली चेकिंग किया।जिसमें बकाया बिल जमा नहीं करने के चलते अवैध रूप से बिजली उपयोग करते पाए जाने वाले 13 उपभोक्ताओं के विरुद्ध केस दर्ज किया गया।इस सघन बिजली चेकिंग के चलते हड़कंप मचा रहा।उप खण्ड अधिकारी संजय मणि त्रिपाठी

ने कहाकि उपभोक्ता एक मुश्त समाधान योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराकर उपभोक्ता ज्यादा से ज्यादा लाभ लें। बिजली बिल के बड़े बकायेदार को जमा करने को कहा। कहाकि कैम्प में घरेलू, कामर्शियल, किसान हर उपभोक्ताओं के लिये लाभकारी है। मीटर रीडिंग, बिल सम्बंधित समस्या , मीटर सम्बंधित समस्या को लेकर 1912 पर शिकायत दर्ज करा निस्तारण करा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button