आजमगढ़:पुलिस मुठ भेड़ मे सरकारी देशी शराब ठेका से लूट के आरोपी के पैर मे लगी गोली,आरोपी साहित चार गिरफ्तार
In Police Mutbhed, the accused of looting from government liquor shop was shot in the leg, four people including the accused arrested
72 घंटे के अन्दर घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन होण्डा अमेज, लूट की शराब व पैसे तथा 02 देशी तमंचा 315 बोर 02 खोखा कारतूस 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर व02 मोबाइल फोन बरामद
रिपोर्ट: रोशन लाल
आजमगढ़:पुलिस के अनुस्सर 7 जनवरी को वादी संजय सिंह पुत्र स्व0 कल्पनाथ सिंह निवासी ग्राम मसुरियापुर थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ के प्रार्थना पत्र की स्वयं की देशी शराब की दुकान ग्राम सरदौली गडथौली बुढानपुर केवटहिया मे संचालित है जिस दुकान में सेल्समैन लालमन प्रसाद पुत्र पाँचू निवासी जमुवारी थाना रौनापार आजमगढ़ अन्दर सो रहा था कि समय करीब समय 3- 4 बजे के बीच दुकान के बाहर खटपट की आवाज सुनकर दुकान का दरवाजा खोलकर बाहर निकला कि अचानक 4 व्यक्ति जो चेहरे पर कपडा बांधे हुए थे सेल्समैन लालमन प्रसाद को लाठी डण्डा से हमला करके घायल कर दिये घायल करने के बाद दुकान मे रखा बिक्री का 45,000/- रूपया नगद, तीन पेटी शराब व सेल्समैन के मोबाइल को लूट कर भाग गये जिसके सम्बन्ध में थाना रौनापार पर मु0अ0सं0- 05/2025 धारा 309(6) बी.एऩ.एस. वादी संजय सिंह पुत्र स्व0 कल्पनाथ सिंह साकिन मसुरियापुर थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ बनाम 4 व्यक्ति नाम पता अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।इसी संबंध मे आज 10 जनवरी को 72 घंटे के अंदर घटना का पर्दाफास करते हुए थाना रौनापार की पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर घटना में शामिल बदमाश 1. संत विजय पुत्र रामजीत निवासी ग्राम काजी अमीर अहमद जोत थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ 2. करन यादव पुत्र पारस यादव निवासी अराजी अजगरा मगर्वी थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ 3. आकाश पटेल पुत्र लालबहादुर पटेल निवासी ग्राम शिवपुर थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ 4. सौरभ विश्वकर्मा पुत्र रविन्द्र विश्वकर्मा निवासी अहिर गाँव मुरादपुर थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ को पुलिस मुठभेड़ के दौरान भैसाड़ पुल के पास से सुबह समय करीब 05.45 बजे गिरफ्तार किया गया तथा पुलिस मुठभेड में अभियुक्त संत विजय पुत्र रामजीत निवासी ग्राम काजी अमीर अहमद जोत थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ के दाहिने पैर में गोली लगी है। तथा अन्य 03 बदमाश 1. करन यादव पुत्र पारस यादव निवासी अराजी अजगरा मगर्वी थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ 2. आकाश पटेल पुत्र लालबहादुर पटेल निवासी ग्राम शिवपुर थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ 3. सौरभ विश्वकर्मा पुत्र रविन्द्र विश्वकर्मा निवासी अहिर गाँव मुरादपुर थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ को पुलिस बल की मदद से घेर कर गिरफ्तार किया गया और गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन होण्डा अमेज सफेद कलर नं0- UP50CQ2954 व 02 देशी तमंचा 315 बोर 02 खोखा कारतूस 315 बोर व 01 जिन्दा कारसूत 315 बोर, लूट के 22,650/- रूपया व 20 ट्रेटा पैक देशी शराब बरामद किया गया है।पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों की संबंधित धारा मे चलान करदिया।