घोसी कोतवाली के अमिला बाजार में दुकान का शटर तोड़कर अज्ञात चोरो ने दिया भीषण चोरी को अंजाम।
कोतवाल राजकुमार सिंह फॉरेंसिक टीम के साथ मौके का किया निरीक्षण।
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव, ब्यूरो प्रमुख घोसी।
घोसी। मऊ। घोसी कोतवाली के अमिला बाजार में वृहस्पतिवार/शुक्रवार की रात अज्ञात चोरो ने कटरे के पीछे लगे चैनल के ताले को तोड़ कर अंदर प्रवेश कर खुशुबु ज्वेलर्श दुकान से 18 लाख रुपये से अधिक की चोरी कर लिया। चोर अज्ञानता वस सीसीटीवी डी वी आर की जगह ले गए वाई फाई।
अमिला बाजार स्थित कटरे के पीछे के लोहे के चैनल को तोड़ कर कटरे मे प्रवेश कर खुशुबु ज्वेलर्श का शटर के ताले को तोड़ कर अंदर प्रवेश कर वहा रखे भारी भरकम तिजोरी के साथ आलमारी को इत्मिनान से गैस कटर से काट कर नगद सहित 18 लाख रुपये से अधिक के सोना, चांदी के आभूषण आदि चुरा ले गए। यही नहीं सीसीटीवी डिवीआर की जगह वाइफाई डीवाईस को लेते गए। जिसके कारण उनकी गतिविधियां रिकार्ड हो गयी।
पीडउथ सिंहपूर निवासी दुकानदार रंजीत वर्मा वृहस्पतिवार की शाम को प्रतिदिन की तरह दुकान बन्द कर घर गए, सुबह उनको बगल के लोगों से दुकान में चोरी की जानकारी हुई। बताया कि दुकान में रखे तिजोरी, आलमारी को गैस कटर से काट कर उसमे रखे 100 ग्राम सोने के आभूषण, 10 किलो चांदी के साथ 70 हजार नगद और 60 हजार रुपये के गोल्ड प्लेटेड आभूषण चुरा ले गए।
कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हैं। जल्द पर्दा फास होगा।