पकड़ी गाव में विद्युत विभाग द्वारा लगाया गया ओ टी एस कैम्प। 42 लोगों के कटे कनेक्शन। 

 

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव। घोसी। मऊ

घोसी। मऊ। विद्युत वितरण खण्ड घोसी के अधिशाषी अभियंता श्री प्रकाश एवं एसडीओ मंगला प्रसाद श्रीवास्तव की उपस्थिति में ओटीएस कैम्प का आयोजन किया गया। बकाया मे लाइन कटने के बाद बिजली उपयोग करने को लेकर 5 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज।दोनों अधिकारियों ने लोगों से ओटीएस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील करने के साथ कार्यवाही से बचने की बात कही।

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए अवर अभियंता माजिद अली ने बताया कि क्षेत्र के पकड़ी गाव मे आयोजित ओटीएस कैम्प में 15 उपभोक्ताओं ने ओटीएस योजना के तहत पंजीकरण कराया। राजस्व के रूप रू 1.5 लाख की वसूली हुई। बिजली बिल भुगतान न करने के चलते 42 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे गए। गाव मे बिल बकाया के चलते पूर्व में कनेक्शन काटने के बाद बिजली उपयोग करते पाए जाने पर 5 के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराया गया।

इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता श्रीप्रकाश, एसडीओ मंगला प्रसाद श्रीवास्तव, अवर अभियंता माजिद अली, के साथ पवन, अफजल, अरुण, अमित सचिन के साथ पुलिस सिपाही उपस्थिति रहे।

Related Articles

Back to top button