जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण मैनेजमेंट कमेटी की हुई बैठक
डीएम ने दिए प्लास्टिक मुक्त ग्राम बनाने के लिए सरपतहां सहित प्रत्येक ब्लॉक के 5-5 बड़ी पंचायतों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरुआत करने के निर्देश
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण मैनेजमेंट कमेटी के कार्यक्रम विषयक पर गुरुवार को डीएम विशाल सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। उन्होंने समस्त बीडीओ को निर्देशित किया गया कि ग्रामीण स्वच्छ भारत मिशन के सभी अभियानों, कार्यक्रमों को समय सीमा में शत प्रतिशत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
इस दौरान डीएम ने मॉडल ग्रामपंचायतों को प्लास्टिक मुक्त ग्राम बनाए जाने के क्रम में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में मुख्यालय ग्राम सरपतहां से शुरू करने के साथ ही प्रत्येक ब्लॉक के 5-5 बड़ी पंचायतों से शुरुआत करने का निर्देश दिया। ग्राम पंचायतों में इधर-उधर पड़े प्लास्टिक को अभियान चलाते हुए बिनवाकर प्लास्टिक की बोरी में भरकर निकट के आरआरसी में जमा कराए जाने पर बल दिया गया। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक न्याय पंचायत पर वहां के स्थानीय कबाड़ी से संपर्क कर इस अभियान का सफल क्रियान्वयन करना सुनिश्चित किया जाए। जिला पंचायती राज अधिकारी संजय मिश्रा ने बताया कि पिछले माह की बैठक में आरआरसी के 89 में से प्रभावी कार्रवाई करते हुए वर्तमान में 49 आरआरसी निर्माण के लिए भूमि अनुपलब्धता को भी उपलब्ध कराना है। सीडीओ डॉ.शिवाकांत द्विवेदी ने भूमि अनुपलब्ध वाले ग्रामों के सचिवों, एडीओ पंचायत को निर्देशित किया कि प्रत्येक थाना दिवस पर जाकर पुलिस व राजस्व टीम के साथ जमीन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए शौचालय निर्माण के लक्ष्य के क्रम में 15142 में से 14636 लाभार्थियों को प्रथम किस्त की धनराशि उपलब्ध करा दी गई है। जो कुल लक्ष्य का 96.65 प्रतिशत है। सीडीओ ने निर्देशित किया की शासन द्वारा 15 जनवरी के बाद खाते में पैसा भुगतान के पश्चात अविलंब शत प्रतिशत कार्य करना सुनिश्चित करें। मॉडल ग्राम के विभिन्न स्तरों एसप्रॉयरिंग, राइजिंग और मॉडल में जनपद की कुल 1061 लक्ष्य के सापेक्ष 792 की प्रगति प्राप्त की गई है। लगातार मॉडल ग्राम बनाए जाने का कार्य किया जा रहा है। भारत सरकार के पोर्टल पर मॉडल कैटेगरी में मार्क किए गए राजस्व ग्रामों को उनके मार्ग किए गए तिथि से 90 दिनों के बाद ब्लॉक स्तरीय टीम द्वारा वेरिफिकेशन किया जाना है अभी तक 439 राजस्व ग्रामों का वेरीफिकेशन रिपोर्ट अपलोड किया जा चुका है । शेष बचे 348 पेंडिंग वेरिफिकेशन को भी 15 जनवरी तक वेरीफाई करने का निर्देश मुख्य विकास अधिकारी ने दिया। उसके पश्चात संबंधित एडीओ पंचायत को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी।
इस मौके पर सीएमओ डॉ.संतोष कुमार, डीआईओ
पंकज कुमार, स्वच्छ भारत मिशन के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर डॉ.सरोज पांडेय, गौरव व समस्त बीडीओ तथा ईओ सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।
चित्र परिचय: