ठंड में गरीबों व वंचितों को कंबल वितरण कर उन्हें प्रदान करें संबल: डीएम 

ओबीटी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डीएम ने वृक्षारोपण कर वितरित किया कंबल

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। ओबीटी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत दिव्यांग, वंचित, एवं विधवाओं में कंबल वितरित करने के लिए बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीएम विशाल सिंह ने सभी में कंबल का वितरण किया। वहीं जूनियर हाई स्कूल लालानगर में उन्होंने वृक्षारोपण भी किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी विशाल सिंह ने ओबीटी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किए गए सामाजिक व मानवीय कार्यों की प्रशंसा करते हुए बताया कि नर सेवा नारायण सेवा है। ऐसे कार्यक्रमों में हम सभी को बढ़-चढ़कर सहभागिता करनी चाहिए। उन्होंने कंबल वितरित करते हुए कहा कि शीतलहरी व ठंड में वंचितों, गरीबों को कंबल वितरण कर उनको संबल प्रदान करना चाहिए। उपस्थित छात्र-छात्रा रूपी बच्चों के साथ डीएम ने फोटो खींचाते हुए उन्हें कापी, किताब, पेंसिल, रबर, मिठाई देकर उनकी पढ़ाई-लिखाई, हाल-चाल पूछते हुए उन्हें आगे पढ़ने बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

इस मौके पर ओबीटी के डायरेक्टर राजेश कुमार सिंह, प्रेसिडेंट आईबी सिंह, जसवंत कुमार, विनोद पांडेय व अन्य लोग उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button