सुरक्षा सप्ताह पर पुलिस व्दारा १करोड़ ४३लाख रुपये के चोरी के सामाग्री लोंगों को लौटाए

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

रवि तिवारी

भिवंडी – पुलिस प्रशासन स्थापना दिवस के अवसर पर मन आये जा रहे रास्ता सुरक्षा सप्ताह (रैजिंग डे) के अवसर पर एक नई पहल करते हुये अपराधियों व्दारा लूटे गये सामाग्री को भरामद करने के बबाद पन: चोरी से पिडित अथवा उनके असली परिवार के लोंगों तक १करोड़ ४३लाख की सामाग्री वापस दी है। पुलिस की इस कदम की लोंगों ने सराहना की है ।
पुलिस प्रशासन स्थापना दिवस के अवसर पर रास्ता सुरक्षा सप्ताह (रेजिंग डे) के तहत भिवंडी भादवड गांव के पास स्व, संपदा नाईक सभागृह में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भिवंडी उपायुक्तालय परिमंडल २के सभी छ:पुलिस स्टेशनों मे चोरी छिनौती अथवा लूटे गये सामाग्री को बरामद कर के २४६ नागरिकों को सही लोंगों के परिवार को १करोढ़ ४३लाख कीमत की सामाग्री वापस किया है। इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त विनायक देशमुख, भिवंडी पुलिस उपायुत मोहन दहीकर उपस्थित थे। लौटाये गये सामाग्री में में मोबाईल फोन, मोटर साइकिल, रिक्शा,कार, टैंपो, सोने के आभूषण, आदि सामाग्री शामिल थे। लोंगो ने अपने चोरी किये गये सामाग्री पाने के बाद लोंगों ने खुशी जाहिर की।

Related Articles

Back to top button