Azamgarh news:डिलीवरी मे लापरवाही से शिशु की मौत परिजन दुखी,बरदह थाने में तहरीर देकर स्टाफ वालों के ऊपर लगाया लापरवाह
रिपोर्ट:रिंकू चौहान
ठेकमा/आजमगढ़:बरदह क्षेत्र के ठेकमा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की घटना आजमगढ़ रतीसा पत्नी रमेश ग्राम खजूरी थाना मेंहनगर निवासिनी अपने मायका थाना बरदह ग्राम राजेपुर पुर में रह रही थी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठेकमा आशा के द्वारा डिलीवरी के लिए गुरुवार सुबह 9: बजे आई हुई थी ठेकमा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की नर्स द्वारा डिलीवरी करवाया जा रहा था डिलीवरी में विलंब हो रहा था परिजन इसकी जानकारी प्राथमिक स्वास्थ्य विभाग इंचार्ज जैनेंद्र मिश्रा के संज्ञान में गया उन्होंने नर्स से बोला कि नॉर्मल डिलीवरी 12:00 बजे तक यदि नहीं होती है तो पेशेंट को रेफर कर देना उनके कहने पर भी नर्स ने 2:00 बजे तक रोकी रही डिलीवरी हुई लेकिन बच्चा मरा पैदा हुआ इसकी जानकारी होते ही परिवार वालों ने हंगामा मचा दिया महिला को छोड़ नर्स फरार हो गई परिवार वालों का कहना था कि हम लोग नर्स से बहुत बोले की डिलीवरी में विलंब हो रहा है आप लोग रेफर कर दीजिए हम लोगों की एक भी नहीं सुनी दरवाजा को बंद कर दी नर्स बोली की हम लोग डिलीवरी यहां पर नॉर्मल करवा देंगे पीड़ित की गंभीर हालत को देखते हुए घर वालों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसका इलाज चल रहा है घटना के संबंध में बरदह थाना पर तहरीर दी। वरदह थाना प्रभारी व ठेकमा चौकी इंचार्ज भगत सिंह मौके पर पहुंच गए पीड़ित परिवार को समझाया बुझाया कहा आपको न्याय मिलेगा जांच के बाद दोषी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी डॉक्टर जैनेंद्र मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया जांच टीम गठित की गई है जो दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी