Azamgarh news:24 दिसंबर को विकास भवन के शास्त्री सभागार में परमेश्वरी दयाल गुप्ता का मनाया जाएगा जन्मदिवस
आजमगढ़:मुख्य विकास अधिकारी, सदस्य/सचिव जिला एकीकरण समिति, परीक्षित खटाना ने बताया है कि महान विभूतियों का जन्मदिवस मनाये जाने के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा परमेश्वरी दयाल गुप्त के जन्मदिवस दिनांक 24 दिसम्बर 2023 को मनाये जाने का अनुमोदन प्रदान किया गया है। तत्क्रम में परमेश्वरी दयाल गुप्त के जन्मदिवस के अवसर पर दिनांक 24 दिसम्बर 2023 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से विकास भवन के शास्त्री सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया है।