Azamgarh:अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चलाये जाने तथा अंतर्राष्ट्रीय वीओआईपी कॉल को परिवर्तित करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा गया जेल

रिपोर्ट:राहुल पांडे

आजमगढ़:विगत कुछ दिनों से एटीएस को जनपद आजमगढ़ व मिर्जापुर में कई स्थानों पर अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चलाये जाने तथा अंतर्राष्ट्रीय वीओआईपी (VOIP) कॉल को लोकल वाइस कॉल मे परिवर्तित कर सरकार को राजस्व की हानि पहुँचायी जाने की सूचना प्राप्त हो रही थी । उपरोक्त सूचना को इलेक्ट्रॉनिक और भौतिक निगरानी से विकसित किये जाने के दौरान ज्ञात हुआ कि संदिग्ध शमीम, फारूक करीम, कलीम अहमद, आसिफ उर्फ मुन्ना कुरैशी के द्वारा भारत में प्रतिबंधित एप्स को आईपी चेंजर एप्स के माध्यम से उन देशों की आई0 पी0 लगा कर डाउनलोड किया जाता है जिन देशों में वो एप्स प्रतिबंधित नही हैं तथा मुफ्त हैं । विभिन्न आन लाइन कम्पनियों के लिए VOIP कॉल करने में पीएसटीएन (Public Switched Telephone Network) की भूमिका अदा कर रहे हैं और यह कार्य पैसे के लालच में इनके द्वारा किया जा रहा है, इनका यह कार्य भविष्य में राष्ट्र की सुरक्षा के लिए खतरा भी पैदा कर सकता है।इनके द्वारा प्रयोग किये जा रहे समस्त प्राप्त उपकरणो को प्रथम दृष्टया देखने पर यह ज्ञात हो रहा है कि यहां पर अवैध टेलीफोन एक्सचेन्ज संचालित किया जा रहा है जो VOIP कॉल को लोकल कॉल में विभिन्न एप्स के माध्यम से परिवर्तित करते हैं, जिससे काल करने वाले व्यक्ति की पहचान छिपी रहे तथा उसको ट्रेस करना सम्भव न हो और ये लोग भारत सरकार के साथ धोखाधड़ी करते हुए राजस्व की चोरी भी करते हैं व टेलीग्राफ एक्ट व वायरलेस एक्ट का उल्लंघन करते हुये बगैर लाइसेन्स के अवैध रुप से टेलीफोन एक्सचेन्ज का संचालन करते हैं । जिससे देश की अर्थ व्यवस्था को क्षति पहुँचती हैं तथा देश की अखण्डता, एकता व सम्प्रभुता को भी संकट उत्पन होता है । चूकिं इस अवैध रुप से कि गयी कालिंग का गेटवे से कोई डाटा प्राप्त नही होता है अतः इस सम्भावना से भी इनकार नही किया जा सकता है कि कॉलो के माध्यम से आंतकी गतिविधियों से सम्बन्धित वार्ता ना की गयी हो । अभियुक्त के इस कृत्य से देश की सुरक्षा व्यवस्था को भी खतरा पैदा होने की संभावना है ।
उच्चाधिकारीगण द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत निरीक्षक भारत भूषण तिवारी मय हमराह तथा एस0ओ0 विवेक कुमार पाण्डेय द्वारा नन्दवा रोड से शमीम पुत्र एकलाख निवासी चीवटही थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ को 01 अदद सिम बक्स, 01 अदद राउटर 2 अदद एंड्रायड मोबाइल फोन, 30 अदद ऐण्टिना के साथ हिरासत में लिया गया। बरामद मोबाइल को चेक किया गया तो सिम बाक्स आपरेट किये जाने सम्बन्धित कई एप्स मिले जिसके बारे में पूछा गया तो बताया कि सर हम और कलीम, फारूख करीम नि0 हुसामपुर बड़ागांव, थाना निजामाबाद और आशिफ नि0 मिर्जापुर के साथ मिल कर विभिन्न एप्स/वेब साइट जैसे टेक्स्टनाऊ, टेलीमिडिया, औरेन्ज कैरियर, SKYPE, REBTEL, SLICKCALL, TOUCH VPN के माध्यम से वर्चुअल सीम बाक्स चलाने का काम करता हूं । जो एप्स भारत में प्रतिबन्धित हैं या भारत में चलाने की अनुमति नहीं है उसके लिए आईपी चेंजर एप TOUCH VPN का प्रयोग करके किसी दूसरे देश के आईपी का प्रयोग करके इंस्टॉल किया जाता है, इस काम को करने में आशिफ सहयोग करता है । पहले मैं नार्मल सिम बाक्स चलाने का काम किया करता था कुछ समय पहले जब मैं मिर्जापुर गया था तो मेरी मुलकात आशिफ से हुई आशिफ के कहने पर मैंने पुराना सिम बाक्स बंद करके मोबाइल के माध्यस से सिम बाक्स चलाने का काम करने लगा पुराना सिम बाक्स मेरे ससुराल जहां पर मै रहता हूं वही पर रखा है अगर आप कहे तो मै घर चल कर आप को दे सकता हूं गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त को साथ ले कर ग्राम चाकिया इब्राहीमपुर पहुंचे जहां पर शमीम उपरोक्त आगे-आगे चल कर अपने घर के छत पर बने टीन शेड में रखी पीले रंग बोरी ले आया ,बोरी को खोलकर देखा गया तो उसके अन्दर से एक अदद सिम बाक्स 32 पोर्ट मय केबल और एक अदद राउटर मय सहवर्ती उपकरण तथा छः अदद सिम एयरटेल है जिसका नम्बर-8991000907275942371U, 8991000910101612706U, 8991000910101617162U, 8991000907275942363U, 8991000907483713580U, 8991000907630948261U है सिम बाक्स को संचालित करने के लिये अलग से एक्टिवेटेड सिम मगांकर रखा था । शमीम द्वारा सिम बाक्स मे प्रयोग किये जा रहे समस्त सीम एयरटेल के हैं । इनके द्वारा प्रयोग किये जा रहे समस्त प्राप्त उपकरणो को प्रथम दृष्टया देखने पर यह ज्ञात हो रहा है कि यहां पर अवैध टेलीफोन एक्सचेन्ज संचालित किया जा रहा है जो VOIP कॉल को लोकल कॉल में विभिन्न एप्स के माध्यम से परिवर्तित करते हैं, जिससे काल करने वाले व्यक्ति की पहचान छिपी रहे तथा उसको ट्रेस करना सम्भव न हो और ये लोग भारत सरकार के साथ धोखाधड़ी करते हुए राजस्व की चोरी भी करते हैं व टेलीग्राफ एक्ट व वायरलेस एक्ट का उल्लंघन करते हुये बगैर लाइसेन्स के अवैध रुप से टेलीफोन एक्सचेन्ज का संचालन करते हैं । जिससे देश की अर्थ व्यवस्था को क्षति पहुँचती हैं तथा देश की अखण्डता, एकता व सम्प्रभुता को भी संकट उत्पन होता है । चूकिं इस अवैध रुप से कि गयी कालिंग का गेटवे से कोई डाटा प्राप्त नही होता है अतः इस सम्भावना से भी इनकार नही किया जा सकता है कि कॉलो के माध्यम से आंतकी गतिविधियों से सम्बन्धित वार्ता ना की गयी हो । अभियुक्त के इस कृत्य से देश की सुरक्षा व्यवस्था को भी खतरा पैदा होने की संभावना है । अतः अभियुक्त द्वारा अवैध रुप से टेलीफोन एक्सचेन्ज संचालित करने का यह कृत्य धारा- 420, 120बी, 467,468 भादवि, धारा-3/6 इण्डियन वायरलेस टेलीग्राफी एक्ट 1933, धारा-4/20/21/25 इण्डियन टेलीग्राफी एक्ट-1885 व 66सी/66डी आईटी एक्ट-के तहत दण्डनीय अपराध है । अभियुक्त द्वारा किए जा रहे उक्त कार्य के लिये पूछताछ में लाइसेन्स या कोई प्रमाण पत्र तलब किया गया तो दिखाने से कासिर रहा । अभियुक्त शमीम को कारण गिरफ्तारी बताते हुये दिनांक 04.09.2023 को समय करीब 11.30 बजे कर चालान मा0न्यायालय किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button