पुराने रंजिस को लेकर जानलेवा हमला,चाकू से युवक का कान भी काटा ४ पर मामला दर्ज

Deadly attack due to old rivalry, ear of the youth was also cut with a knife, case registered against 4

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

रवि तिवारी

भिवंडी -भिवंडी शांतीनगर ईलाके के बिलाल नगर में पुरानी रंजिस को लेकर चार लोगों ने एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इसके अलावां युवक का कान भी काटकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक सहजाद हुसेंन को ईलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया।
पुलिस की माने तो सहजाद शेख का उसी इलाके के रहने वाले कुछ युवकों के साथ पहले विवाद हुआ था। और उस मामले में सहजाद को जेल जाना पड़ा था। सजा पूरी कर हाल ही में जेल से बाहर आए सहजाद पर रविवार शाम को हमला किया गया। बताया जाता है कि वह बिलाल नगर में शौचालय के लिए गया था। तभी चार लोगों ने उसे घेर लिया और धारदार हथियार, लाठियों और पत्थरों से उस पर बेरहमी से हमला किया। और उसके कान भी काट दिये । हमले में गंभीर रूप से घायल सहजाद को पहले स्वर्गीय इंदिरा गांधी अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया। जिसके बाद उसे ठाणे के कलवा स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिक रक्तस्राव के कारण उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। हमले का वीडियो कुछ समय बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे यह घटना चर्चा का विषय बन गई। घटना की सूचना मिलते ही शांतीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया है,

Related Articles

Back to top button