मध्य प्रदेश पुलिस और एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता:जबलपुर में डिजिटल अरेस्ट करने वाला गिरोह के 12 सदस्य पकड़ा गया

जबलपुर:स्टेट साइबर सेल और एसटीएफ ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 12 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। दोनों ही टीम इन ठगों के पीछे बीते साथ माह से लगी हुई थी। प्रदेश भर की 15 टीमों ने एक साथ जबलपुर,कटनी,मैहर और सतना में रेड मारते हुए अलग-अलग स्थानों से इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। स्टेट साइबर सेल ने बुधवार को सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया और पूछताछ के लिए दो सप्ताह का रिमांड लिया है। साइबर की टीम ने शुरूआती जांच में पाया कि अभी तक दो करोड़ रुपए से अधिक की ठगी इन साइबर ठगों ने की थी। अधिकारियो का कहना है कि पूछताछ के दौरान आरोपियों की संख्या और भी बढ़ सकती है। दरअसल स्टेट साइबर सेल के पास लगातार शिकायते आ रही थी कि मध्यप्रदेश में एक ऐसा गिरोह संचालित हो रहा है, जिसमें कि युवा और पढ़े-लिखे लोग है। ये लोग फोन करने के बाद पहले तो लोगों को पुलिस अधिकारी बनकर धमकी देते थे, और फिर डिजीटल अरेस्ट कर उनसे लाखों-करोड़ो रुपए ऐंठ लिया करते थे। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने यह भी बताया कि ये लोग खास तौर पर मजदूर, कम पढ़े लिखे और बुजुर्गों को अपना निशाना बनाते थे। एसटीएफ निरिक्षक नीलेश का कहना है कि इन आरोपियों की संख्या अभी और भी बढ़ सकती है।स्टेट साइबर सेल और एसटीएफ की टीम ने सभी 12 आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया। एसटीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि इन 12 आरोपियों को जबलपुर के अलावा कटनी, सतना से गिरफ्तार किया है। आरोपी इतने सारे थे कि पुलिस की टीम इन सभी को रस्सी से बांधकर कोर्ट लेकर पहुंची थी। फिलहाल इनके गैंग के और भी सदस्य होने की सूचना मिली है, जल्द ही उन लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button