Jaunpur news:स्व. पं. राजकिशोर तिवारी की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धाजंलि
रिपोर्ट- शमीम
मडियाहूँ ,जौनपुर।स्थानीय नगर के स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संस्थापक स्व. पं. राजकिशोर तिवारी की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया।मंच संचालन के डॉ वेद प्रकाश चौबे ने किया I सभा की अध्यक्षता महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ गौरी शंकर तिवारी ने की उन्होंने मड़ियाहूं पी जी कॉलेज की स्थापना से सम्बंधित अपने संस्मरणों को साँझा किया I कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य डॉ लालजी त्रिपाठी ने अपने कार्यकाल के दौरान पंडित जी के मार्गदर्शन में हुए विकास कार्यों से सभा को परिचित कराया। प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ आदि आदि नाथ मिश्र ने महाविद्यालय के संस्थापक के व्यक्तित्व एवम कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में महाविद्यालय के संस्थापक की पौत्र वधू के रूप में डॉ लीना तिवारी ने अपने संस्मरण साँझा किये। वर्तमान प्राचार्य डॉ सुरेश कुमार पाठक ने महाविद्यालय की वर्तमान प्रगति से सबको अवगत कराया। कार्यक्रम में मडियाहू पीजी कॉलेज के प्रबंधक श्री अपूर्व तिवारी, बी एन बी इंटर कोलेज के प्रधानाचार्य श्री हाकिम यादव, श्री शिवाकांत तिवारी, श्री महेंद्र यादव महाविद्यालय के आचार्य डॉ अजय वर्मा,डॉ आंजनेय पांडेय,डॉ विवेक कुमार मिश्र, डॉ अमिताभ कुमार, डॉ विवेक सिंह डॉ सुजीत पटेल, डॉ सुमन सिंह सहित बी एन बी इंटर कॉलेज एवं बालिका विद्यालय के समस्त शिक्षक, कर्मचारी एवं भारी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे I