फुटबॉल टूर्नामेंट का छठवां दिन, बरहज बनाम इंदराके बीच खेला गया बरहज एक गोल से विजयी।
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
बरहज ,देवरिया। बरहज नगर के श्री कृष्ण इंटर कॉलेज आश्रम के मैदान फुटबॉल टूर्नामेंट , बरहज बनाम इंदारा के बीच खेला गया । उद्घाटन मैच के मुख्य अतिथि । सर्वप्रथम तारकेश्वर यादव जिला पंचायत सदस्य वं विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र गुप्ता पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, विजय सिंह रिंकू ,संजय मद्धेशिया, द्वारा बरहज एवं , इंदारा के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किक लगा कर प्रारंभ किया। खेल बरहज एवं , इंदारा के बीच खेल प्रारंभ हुआ हाफ टाइम तक कीसी तरफ से गोल नहीं कर पाए दोनों टीमों के बीच खेल, कडे मुकाबले के बीच काफी रोचक बना रहा । पेनल्टी शूट से बरहज एक गोल से विजय हासिल कर लिया। खेल प्रेमियों ने दोनों टीमों की सराहना की। खेल में मुख्य रेफरी मकसूद आलम, गोल जज रामाश्रय यादव ,अशोक कुमार, लाइनमैन दिलीप मद्धेशिया ,रमेश विश्वकर्मा ,का काफी योगदान रहा। कार्यक्रम के दौरान मंच पर , मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि सहित कार्यक्रम के अध्यक्ष मैनेजर तिवारी दीनानाथ यादव, विनय कुमार मिश्र, सबलु मिया, ,विजय सिंह रिंकू, धीरेंद्र तिवारी ग्राम प्रधान,, दिनेश कुमार यादव, अष्टभुजा तिवारी, , मैनेजर चौहान, मोहित मद्धेशिया,मनोज सोनकर मु खालिद अखिलेश्वर सिंह दिनेश यादव श्री निवास तिवारी शिवा तिवारी दिनानाथ यादव अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। खेल के आयोजक इंडियन डाइवर्सिटी पब्लिक स्कूल बरहज के प्रबंधक केशव तिवारी उर्फ काजू बाबा ने दोनों टीमों को बधाई दी, खेल के दौरान कमेट्री का काम श्रीघर पाण्डेय अरुण कुमार सिंह ने किया।।