आजमगढ़ में शराब का पैसा न मिलने पर बेटे ने बाप की थी हत्या,गिरफ्तार
रिपोर्ट: मोहम्मद राजिक शेख
आजमगढ़ में शराब के लिए पैसा नहीं देने पर पिता की गला घोटकर हत्या करने वाले कलयुगी पुत्र को पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। उसका संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया है। मृतक की पत्नी ने घटना के बाबत शहर कोतवाली में तहरीर दी थी।हाफिजपुर निवासिनी दुर्गावती देवी ने मंगलवार को पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके पुत्र विशाल प्रजापति ने दिन में अपने पिता अमरजीत से शराब पीने के लिए पैसों की मांग की। पिता ने पैसा देने से इन्कार कर दिया तो वह पिता से झगड़ा करने लगा। इसी दौरान उसने पिता का गला दबा दिया और सिर कई बार दीवार से लड़ा दिया,जिससे अमरजीत की मौत हो गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करने के साथ ही नामजद आरोपी विशाल को बृहस्पतिवार की सुबह हाफिजपुर चौराहे से गिरफ्तार कर लिया,उसका संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।