कड़ाके की ठंड से नगरपंचायत की टूटी कमर,जलवानी लकड़ी जलाले के लिए नगर पंचायत के पास धन नहीं

Azamgarh: Nagar Panchayat is broken due to severe cold, Nagar Panchayat does not have money to burn firewood

तहसील संवाददाता- वीरेंद्र कुमार

ओबरा/सोनभद्र – डाला नगरपंचायत के अन्तर्गत डाला बाजार पर्वतीय क्षेत्र में नगरवासियों की सुविधाओं से नगर के जिम्मेदार अधिकारी कोसो दूर हैं। बतातें चलें कि कड़ाके की ठंड में लकड़ी जलाने का इन्तजार कर रहे। राहगीर और नगरवासियों के लिए डाला शाहिद स्थल से झारखंड, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रेदश के साथ जनपद के कई स्थानों को जाने के लिए यात्रियों का जमावड़ा लगा रहता है। वही चर्चित स्थान के नाते सभी को उम्मीद रहती है कि नगर पंचायत जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखेगी। लेकिन सभी उम्मीद धरी की धरी रह गयी। कई दिनों से लकड़ी की राह देख रहे नगरवासियों के लिए मात्र तीन जगहों की जगह एक लगा लकड़ी शाहिद स्थल पर गिरा कर खानापूर्ति की गई।
मंगलवार को सुबह कड़ाके की ठंड इतनी थी कि कोई शहीद स्थल पर नजर नहीं आया। अलाव जलने से लोग घरों से निकल कर चाय चुक्कड़ हेतु बाजार में आ जाते थे। वह भी नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा पूरा नहीं गया। जिससे स्थानीय लोगों में नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों के प्रति आक्रोश ब्याप्त है।

Related Articles

Back to top button