युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित स्टूडेंट पुलिस लर्निंग ट्रेनिंग की नौवे दिन भी जारी
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
बरहज, देवरिया।
भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित स्टूडेंट पुलिस एस्पिरिइंटेल लर्निंग ।( एसपीईएल )
की नौवे दिन की ट्रेंनिंग थाना बरहज के थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह एवं स्टूडेंट पुलिस लर्निंग के नोडल अधिकारी सब इंस्पेक्टर शुभम कुमार पाठक के नेतृत्व में हुआ । थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह के साथ उनकी पुलिस विभाग की टीम नोडल अधिकारी सब इंस्पेक्टर शुभम कुमार पाठक,सब-इंस्पेक्टर महेंद्र मोहन मिश्र, सब-इंस्पेक्टर अंकित यादव , कांस्टेबल कृष्णा एवं कांस्टेबल रेशु , कांस्टेबल प्रिया मौर्या ,हेड कांस्टेबल वीर बहादुर सिंह उपस्थित रहे। नोडल अधिकारी सब इंस्पेक्टर शुभम पाठक जी ने आज की ट्रेनिंग की शुरुआत की और कई सारी बातों पर चर्चा की गई, उन्होंने बताया कि रजिस्टार नम्बर 4 और रजिस्टार नम्बर 8- रजिस्टार नम्बर 4 थाने के क्षेत्रों की सभी अपराध की जानकारी लिखी जाती हैं एवं रजिस्टार नम्बर 8 में थाने के ग्रामीण क्षेत्रों की सभी अपराधों के बारे में नोट किया जाता इसमें 5 भाग होते है। इस पर विस्तार से जानकारी दी गई और संज्ञेय अपराध एवं असंज्ञेय अपराध क्या होता है। इसमें कौन कौन सी धारा लगाई जाती हैं कैसे केस की विवेचना और जांच की जाती है हैं इन सभी बातों पर चर्चा किया गया एवं (क्राउड मैनेजमेंट)- दंगा, धरना, नारेबाजी, पत्थरों को चलाना,विवाद करना जैसे केसेस से जुड़ी बातों को विस्तार से समझाया । और बताया कि (सीआरपीसी ) धारा (151- 170) बीएनएसएस के भी बारे में जानकारी दी गई। एवं अतिकाल नम्बर 19,32,302 के बारे में जानकारी दी गई लॉयन ऑडर, पुलिस बिट, पिकेट ड्यूटी, पेट्रोलिंग कम्युनिटी पुलिसिंग क्या है इसे किस प्रकार उपयोग किया जाता इन सभी बातों पर चर्चा किया गया और विस्तार से एक एक कर के जानकारी दी गई एवं साथ ही साथ पुलिस ट्रेनिंग क्या है कैसे होता कितने महीने का इन सभी बातों पर चर्चा किया गया ।आज के पुलिस स्पेशल ट्रेनिंग कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस विभाग की टीम और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक अब्दुल कयूम, आयुषी मद्धेशिया ,निधि यादव , प्रतिभा प्रजापति,सलोनी साहनी, अभिनाश कुमार , प्रीति गुप्ता,रागिनी, शिवांगी तिवारी, अंजली मिश्रा, अंजली त्रिपाठी, अंकित त्रिपाठी,अमन, निकिता तिवारी, महिमा चौरसिया, लाजो मद्धेशिया उपस्थित रहे।