आजमगढ़:डीएम की अध्यक्षता में फॉर्मर रजिस्ट्री के सम्बन्ध में अति आवश्यक बैठक संपन्न

आजमगढ़:जिलाधिकारी की अध्यक्षता में फॉर्मर रजिस्ट्री के सम्बन्ध में अति आवश्यक बैठक आयोजित हुई lमहोदय द्वारा फॉर्मर रजिस्ट्री में जनपद की खराब प्रगति होने के गहरा रोष प्रकट किया गया तथा प्रगति में सुधार हेतु निम्न निर्देश सभी सम्बंधित अधिकारियो को दिए गए –समस्त उप जिलाधिकारी अपने तहसील अंतर्गत सभी लेखपालों को ग्राम आवंटित करते हुए प्रति लेखपाल प्रतिदिन कम से कम 10 फार्मर रजिस्ट्री बनाए जाने का लक्ष्य निर्धारित कर दें l उक्त के अतिरिक्त तहसील अंतर्गत संचालित जन सेवा केन्द्रों के संचालक के साथ बैठक कर उनसे अधिक से अधिक फॉर्म रजिस्ट्री बनाना सुनिश्चित कराएं।कृषि विभाग को निर्देशित किया कि समस्त क्षेत्रीय कार्मिक भी प्रति कार्मिक अपने क्षेत्र के कम से कम 10 कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री CSC केंद्र या सेल्फ मोड से बनवाए l सम्बंधित कार्मिक ग्राम पंचायत में फॉर्मर रजिस्ट्री के सम्बन्ध में व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए इसके लाभ के बारे में कृषकों को जागरुक भी करेंगे.समस्त खंड विकास अधिकारियों/ जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह अगले दो – तीन दिवस में फार्मर रजिस्ट्री के संबंध में सभी ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर फार्मर रजिस्ट्री बनवाने हेतु ग्राम सभा में मुनादी करा दें तथा ग्राम पंचायत में कार्यरत पंचायत सहायकों के माध्यम से फार्म रजिस्ट्री का कार्य कराना सुनिश्चित करें,जन सेवा केंद्रों के जनपदीय जिला प्रबंधक जितेन्द्र विश्वकर्मा को निर्देशित किया कि वह जनपद में संचालित समस्त जन सेवा केन्द्रों से प्रति केंद्र से कम से कम 10 फार्मर रजिस्ट्री प्रति दिन बनवाना सुनिश्चित करेंगे l ई–डिस्टिक मैनेजर शरद यादव को निर्देशित किया कि वह CSC बार बनाए गए फार्मर रजिस्ट्री की सूचना जिला प्रबंधक CSC से प्राप्त कर दैनिक सूचना हमको प्रेषित करना सुनिश्चित करेंगे साथ ही तहसील बार संचालित जन सेवा केंद्र की सूची संबंधित उप जिलाधिकारी को उपलब्ध करा दे जिससे कि वह उनकी समीक्षा कर लें ताकि फार्मर रजिस्ट्री बनाए जाने के कार्य में तेजी लाई जा सके,बैठक में मुख्य रूप से मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी, उप कृषि निदेशक, समस्त SDM/तहसीलदार, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, कृषि विभाग के अधिकारीगण, DPRO, ई–डिस्ट्रिक्ट मैनेजर एवम डिस्ट्रिक्ट मैनेजर (CSC) आदि लोग उपस्थित रहे l

Related Articles

Back to top button