यूएसडीए एफ.ए.एस के वरिष्ठ कृषि विशेषज्ञ डॉ एस के सिंह का कृषि महाविद्यालय दौरा
रिर्पोट: चंदन शर्मा
रानी की सराय/ आजमगढ़।यूनाइटेड स्टेट डिपार्टमेंट आफ़ एग्रीकल्चर विदेशी कृषि सेवा के वरिष्ठ कृषि विशेषज्ञ डॉ एस के सिंह ने दिनाँक 21 सितंबर को कृषि महाविद्यालय का दौरा किया l महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो धीरेन्द्र कुमार सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत अभिनंदन किया l उन्होंने महाविद्यालय में चल रही शैक्षणिक गतिविधियों के बारे मे जानकारी ली I उन्होंने महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापकों से बातचीत की एवं उनके द्वारा किए गये कार्यो के बारे मे विस्तार से जाना I उन्होंने पूर्वांचल में वर्तमान कृषि की स्तिथि पर विस्तार से चर्चा की उन्होंने बताया कि पूर्वांचल के ज्यादातर किसानों के पास छोटी जोत है, उनके पास सही मार्केट की जानकारी का भी अभाव है इसके लिए किसानों को किसान उत्पादक संगठन बनाकर कृषि को व्यावसायिक बनाया जा सकता है I डॉ संतोष कुमार सिंह मूल रूप से आजमगढ़ जिले के निवासी है उन्होंने गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर से स्नातक एवं भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान से परास्नातक एवं पी एच डी की उपाधि प्राप्त की I डा सिंह ने यूएसडीए एफ.ए.एस के बारे में विस्तार से बताया कि कृषि में उसका क्या योगदान है और उसके क्या कार्य है I उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में कृषि का विकास कैसे किया जाए एवं कौन से ऐसे कारण है जो वर्तमान कृषि को प्रभावित कर रहे है जैसे फ़सल पद्धति, जलवायु परिवर्तन, वैश्विक मांग एवं कीमत, वैश्विक खाद्य सुरक्षा आदि I उन्होंने न सिर्फ आजमगढ़ जिले अपितु पूरे प्रदेश का नाम रौशन किया है I अधिष्ठाता महोदय ने महाविद्यालय डॉ सिंह को शिक्षकों द्वारा तैयार किए गए प्रैक्टिकल मैनुअल, छात्रों द्वारा तैयार किये विभिन्न खाद्य उत्पादों जैसे रागी एवं जो के बिस्किट जैम जैली अचार आदि के बारे मे बताया I इस अवसर पर महाविद्यालय के सह प्राध्यापक डॉ विनय कुमार सिंह, सहायक प्राध्यापक डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ प्रकाश यादव, डॉ विमलेश कुमार, डॉ विनोद कुमार डॉ विजय लक्ष्मी राय, डॉ संदीप पांडे एवं डॉ रेनू गंगवार, डॉ विनीत प्रताप सिंह एवं डॉ टी पंडिआराज आदि मौजूद रहे l