ठंड का कहर लोग ले रहे अलाव का सहारा
रिपोर्ट शमीम
मड़ियाहूं, जौनपुर। नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र सहित इस कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त हैं।वही बाज़ारो में पसरा सन्नाटा दुकानदार भी कड़ाके की ठंड में अलाव का ले रहे सहारा। बहुत जरूरी कार्य पड़ने पर ही लोग घरों से निकल रहे।
लोग घरों में अलाव का सहारा लिए परिवार के साथ पड़े हैं।
दुकानदार भी शाम को जल्द ही अपनी अपनी दुकान बन्द करके चले जाते हैं।
बाजार जल्द बन्द होने से लगता है सन्नाटा।