Up news: संजय गांधी अस्पताल अमेठी का लाइसेंस रद्द का आदेश होने पर कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय में सीएम योगी को लिखा पत्र

रिपोर्ट: मोहम्मद राजिक शेख

उत्तर प्रदेश के जनपद अमेठी के मुंशीगंज तहसील स्थित संजय गांधी अस्पताल के पंजीकरण को रद्द करने के आदेश पर कांग्रेस ने नाराजगी व्यक्त की है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को बुधवार को पत्र लिखकर पंजीकरण रद्द करने संबंधी आदेश को तत्काल निरस्त करने की मांग की है।पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर स्थानीय नागरिकों की असुविधाओं की तरफ ध्यान आकर्षित कराया है। राय ने कहा है कि दशकों से यह अस्पताल स्थानीय और आसपास के जिलों के नागरिकों को न्यूनतम शुल्क पर बिना लाभ के स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करता रहा है। इससे लाखों लोग स्वास्थ्य लाभ पाते हैं। संजय गांधी अस्पताल अमेठी क्षेत्र के स्वास्थ्य सेवाओं की लाइफ लाइन है। ऐसे में अस्पताल द्वारा प्रदत्त सेवाओं को स्थगित करने से अमेठी जिला और समीपवर्ती इलाके के ग्रामीण नागरिकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है(The Congress has expressed its displeasure over the order to cancel the registration of Sanjay Gandhi Hospital in Munshiganj tehsil of Amethi district. Party state president Ajay Rai on Wednesday wrote to CM Yogi Adityanath demanding immediate repeal of the order to cancel the registration. Party state spokesperson Anshu Awasthi said the state Congress president had written to Chief Minister Yogi Adityanath has drawn attention to the inconveniences of local citizens. Roy said that for decades, the hospital has been providing non-profit health facilities to the citizens of local and surrounding districts at minimal charges. This provides health benefits to millions of people. Sanjay Gandhi Hospital is the lifeline of health services in Amethi region. In such circumstances, the suspension of services provided by the hospital is causing huge inconvenience to the rural citizens of Amethi district and adjoining areas)प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि अस्पताल द्वारा बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी), आंतरिक रोगी विभाग एवं शल्य चिकित्सा (सर्जरी ) के लिए आने वाले लाखों नागरिकों को अत्यंत निम्न व्यय पर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई गईं हैं।इसी अस्पताल द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों के लिए कार्डिओलॉजी, नेफ्रोलॉजी, गेस्ट्रो, डर्माटोलॉजी, श्वास और फेफड़ों से संबंधित रोगों सहित सामान्य शल्य, नेत्र, नाक, कान, मुंह, दांत तथा महिला और शिशु रोगों के मामले में आमंत्रित अथवा पूर्णकालिक उपलब्ध चिकित्सकों के माध्यम से चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई जाती रही हैं। अस्पताल में उपलब्ध आकस्मिक स्वास्थ्य सेवाएं तथा सीटी स्कैन, रेडियोलॉजी, ब्लड बैंक, दवाखाना, नवजात शिशु के जन्म के लिए लेबर रूम जैसी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के तत्काल उपलब्ध होने के कारण सामान्य स्थिति में इस क्षेत्र के नागरिकों को बड़े शहरों में नहीं जाना पड़ता है,इस अस्पताल में इतनी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं आम नागरिकों को न्यूनतम व्यय और कतिपय मामलों में बिल्कुल निशुल्क प्रदान कर रहा था, तब प्रदेश शासन से मात्र एक मामले का संज्ञान लेते हुए अस्पताल के पंजीकरण को निरस्त किए जाने की घोषणा की बिल्कुल अपेक्षा नहीं की जा सकती।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button