Up news:छुट्टी के चक्कर काटने के झंझट से मिलेगी मुक्ति जारी,हुआ आदेश, स्कूल टीचरों के लिए आई अच्छी खबर

रिर्पोट: आफताब आलम

Uttar Pradesh Secondary School Education Department has provided a big relief to government teachers. Teachers and employees of government and non-government aided secondary schools will now be able to apply for leave through mobile app. They will not have to go to the principal and district school inspector’s office for leave. He will be able to apply easily. Moreover, transparency in the granting of leave will increase.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक स्कूल शिक्षा विभाग ने सरकारी टीचरों को बड़ी राहत प्रदान की है। राजकीय व अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक स्कूलों के शिक्षक व कर्मचारी अब अवकाश के लिए मोबाइल एप के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।उन्हें छुट्टी के लिए प्रधानाचार्य और जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के चक्कर नहीं काटने होंगे। वह आसानी से आवेदन कर सकेंगे। यही नहीं अवकाश देने के कार्य में पारदर्शिता बढ़ेगी यह जारी हुए आदेश महानिदेशक, स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद की ओर से मोबाइल एप के माध्यम से अवकाश के लिए आवेदन करने और उसे स्वीकृत करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।एम स्थापना मोबाइल एप कराएं डाउनलोड सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, संयुक्त शिक्षा निदेशक और जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों व कर्मचारियों को एम स्थापना मोबाइल एप को अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन पर डाउनलोड कराएंयहां से डाउनलोड करें mSTHAPNA एप इस मोबाइल एप को गूगल प्ले स्टोर व मानव संपदा पोर्टल पर उपलब्ध लिंक https://ehrms.upsdc.gov.in/androidapp/mSTHAPNA.apk से डाउनलाेड कर सकते हैं।सख्ती से लागू करवाया जाएगी व्यवस्था अब अवकाश के लिए इसी मोबाइल एप के माध्यम से आवेदन की व्यवस्था को सख्ती के साथ लागू कराया जाएगा। अगर ऑफलाइन प्रार्थना पत्र लेकर अवकाश स्वीकृति की गई तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

The system will be strictly enforced Now, the system of application for leave through the same mobile app will be strictly enforced. Action will be taken against the responsible officials if leave sanction is made by taking offline application form.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button