बिहार में पेड़ से लटका मिला युवक-युवती का शव, आत्महत्या की आशंका
Body of youth found hanging from tree in Bihar, suspected suicide
हाजीपुर, 26 जून: बिहार के वैशाली जिले के देसरी थाना क्षेत्र से बुधवार को पुलिस ने बगीचे के एक पेड़ से युवक और युवती का शव बरामद किया। इसे पुलिस प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला बता रही है।
ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस ने खोखसा कल्याण गांव के एक बगीचे से पेड़ से लटकता युवक-युवती का शव बरामद किया। एक ही दुपट्टे में दोनों को लटका पाया गया। मृतकों की पहचान लखनपुर लार गांव के रहने वाले शिवनारायण मांझी के बेटे अजीत कुमार और फटिकवारा गांव निवासी अनिल मांझी की बेटी सोनी के रूप में हुई है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों के बीच वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बीच सोनी की शादी समस्तीपुर के एक युवक से कर दी गई। इसके बावजूद उसका अजीत से प्रेम संबंध समाप्त नहीं हुआ। इस बीच, सोनी अपने मायके वापस लौट गई।
बताया जाता है कि दोनों करीब डेढ साल पहले गांव से फरार हो गए थे और कुछ दिनों के बाद वापस लौट आए थे। देसरी के थाना प्रभारी सुनील कुमार ने आईएएनएस को बताया कि दोनों का घर आमने-सामने है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।