आजमगढ़ महोत्सव कार्यक्रम के तीसरे दिन महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति प्रदीप शर्मा व मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता ने दीप प्रज्लवित कर किया शुभारंभ
रिर्पोट: मोहम्मद राजिक शेख
राजकीय पालिटेक्निक आजमगढ़ में आयोजित आजमगढ़ महोत्सव-2023 (दिनांक 18 से 24 सितंबर 2023 तक) कार्यक्रम के आज तीसरे दिन का शुभारम्भ कुलपति, महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ प्रदीप शर्मा व मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया महोत्सव में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा लोक गायन, समूह नृत्य एवं एकांकी की प्रस्तुति की गई। साथ ही ऑडिशन में चयनित कलाकार अमरजीत यादव, अभिषेक कुमार मिश्रा, रविचंद्र पाण्डेय, तुषार राज सिंह, अनुपम राय गुड्डू, अरविन्द शर्मा मधुकर, विपुल चौबे, अराधना सिंह द्वारा लोक गायन, तपस्या क्रिएटिव स्कूल आजमगढ़ द्वारा लोकनृत्य एवं हुनर संस्थान आजमगढ़ द्वारा रामलीला की प्रस्तुति की गई। इसी के साथ ही बच्चों द्वारा मेरी माटी मेरा देश के तहत देशभक्ति कार्यक्रम, राजकीय पॉलिटेक्निक आजमगढ़ के छात्रों द्वारा सेव वाटर, मोबाइल एडिक्शन, अतुल्य भारत का कार्यक्रम तथा उच्च स्तर पर भाग ले चुके बच्चों द्वारा योगासन का प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर वाल पेंटिंग के विजेताओं को मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा प्रथम विजेता विनोद यादव को रु0 5100, द्वितीय विजेता नन्दलाल को रु0 2100 एवं तृतीय विजेता डॉ0 उजमा एवं डॉ0 दीपांजलि को रु0 1100 का चेक वितरित किया गया। साथ ही संदीप, डॉ0 अर्पिता, डॉ0 साक्षी डेंटल कॉलेज आजमगढ़, दिव्यलता गौतम आदि को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया इसी के साथ ही योगाशन का आयोजन किया गया। तत्पश्चात सुनील जोगी, विष्णु सक्सेना, अंकिता सिंह, अमन अक्षर, अभय निर्भीक, डॉ0 मंजीत सिंह, विनीत चौहान, सुनील व्यास द्वारा राष्ट्रीय कवि सम्मलेन का आयोजन किया गया।
उपरोक्त समस्त कलाकारों को अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आज़ाद भगत सिंह, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, समस्त एसडीएम, तहसीलदार, समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण सहित गणमान्य व्यक्ति तथा भारी संख्या में आम जनमानस उपस्थित रहे।